लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एक तरफ कोरोना के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या ने चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नींद उड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में संक्रमण से बचाव के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्थिति यह है कि जीएमसीएच- 32 के ए ब्लॉक में कोरोना के मरीजों को जनरल वार्ड में एक साथ भर्ती करने की व्यवस्था की गई है।
उस वार्ड में मरीजों के साथ ही उनके परिजन भी वहां रहकर उनकी देखभाल कर रहे हैं। वार्ड में एक साथ कोरोना के 18 मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें से कुछ की स्थिति बेहद गंभीर है तो कुछ की सामान्य, लेकिन उन सबको एक छत तले रखकर सभी को गंभीर स्थिति में धकेलने का काम किया जा रहा है। संक्रमण को काबू में करने के लिए केवल एक प्लास्टिक स्क्रीन का सहारा लिया जा रहा है।
Followed