न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Mon, 21 Feb 2022 09:18 PM IST
वाराणसी में जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि 2024 तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए। सोमवार को शंकुल धारा में लक्षचंडी महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे अयोध्या के तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस पर विचार करना चाहिए।
महामंडलेश्वर प्रखर महाराज ने कहा कि जगद्गुरु परमहंस आचार्य की हिंदू राष्ट्र की मांग का समर्थन पूरा देश कर रहा है, क्योंकि हिंदू राष्ट्र से ही राष्ट्र और संस्कृति बचेगी। जगद्गुरु ने राष्ट्रहित में समय से हिंदूराष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई है। केंद्र सरकार को इसे जल्द पूरा करना चाहिए।
विस्तार
वाराणसी में जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि 2024 तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए। सोमवार को शंकुल धारा में लक्षचंडी महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे अयोध्या के तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस पर विचार करना चाहिए।
महामंडलेश्वर प्रखर महाराज ने कहा कि जगद्गुरु परमहंस आचार्य की हिंदू राष्ट्र की मांग का समर्थन पूरा देश कर रहा है, क्योंकि हिंदू राष्ट्र से ही राष्ट्र और संस्कृति बचेगी। जगद्गुरु ने राष्ट्रहित में समय से हिंदूराष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई है। केंद्र सरकार को इसे जल्द पूरा करना चाहिए।