दवाई खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ी
शामली। मेडिकल स्टोर से खरीदी गई दवा लेने से महिला की हालत बिगड़ गई। पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने पर महिला को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक पर एक्सपायर दवा देने की आशंका जताई है।
मंगलवार को बाबरी थानाक्षेत्र के गांव कैड़ी निवासी विकास अपनी पत्नी पूनम का उपचार कराने पहुंचा। उसने चिकित्सक को बताया कि उसकी पत्नी शारीरिक कमजोरी, थकान महसूस कर रही थी। उसने यह बात गांव के एक मेडिकल स्टोर संचालक को बताई तो उसने टॉनिक दिया। टॉनिक पीने के कुछ देर बाद ही उसकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी। उसे पेट दर्द के साथ चक्कर और उल्टी हुई। रात में उसने गांव के चिकित्सक से दवा दिलाई, लेकिन आराम नहीं आया। मंगलवार सुबह भी पेट दर्द और सिर में चक्कर आने की शिकायत बनी रही। आरोप है कि मेडिकल स्टोर से दो दवा दी गई है, उस पर मैन्यूफैैक्चरिंग की तारीख फरवरी 18 प्रिंट है, जबकि एक्सपायर की तारीख को मिटाया गया है। दवा के डिब्बे पर मार्च 19 प्रिंट है। पीड़ित का कहना है कि उसने इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक से बात की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित ने एक्सपायर दवा होने की आशंका जताई है। इस संबंध में सीएचसी के चिकित्साधिकारी डा. विजेंद्र कुमार ने बताया कि किसी खराब चीज का सेवन करने से महिला की हालत खराब हुई है। ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।