हमलावरों पर कार्रवाई नहीं होने पर अवर अभियंता ने एडीएम से शिकायत की
-खंद्रावली उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता व टीम के साथ ग्रामीणों ने की थी मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी
कांधला। क्षेत्र के खंद्रावली उप केंद्र पर तैनात अवर अभियंता सहित विद्युत विभाग की टीम के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस के कार्रवाई न करने पर अवर अभियंता व विद्युत विभाग की टीम ने एडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एडीएम ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र के गांव खंद्रावली उप केंद्र पर तैनात अवर अभियंता किशोर गौतम अपनी टीम के साथ चार दिन पूर्व मॉर्निंग रेड अभियान के अंतर्गत गांव लोहरीपुर में चेकिंग करने गए थे। विद्युत विभाग की टीम ने दो ग्रामीणों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया था। दोनों आरोपियों ने बदमाश होने का शोर मचाते हुए अवर अभियंता सहित टीम को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी थी। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
अवर अभियंता किशोर गौतम एवं विद्युत विभाग की टीम का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। आरोपी लगातार विद्युत विभाग की टीम के साथ फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शनिवार को अवर अभियंता किशोर गौतम ने विद्युत विभाग की टीम के साथ थाने पहुंचकर एडीएम संतोष कुमार से शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने के साथ ही कार्रवाई की भी मांग की है। एडीएम ने अवर अभियंता सहित विद्युत विभाग की टीम को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।