लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   UP: Solver gang spread from West UP to Bihar and sent one member and broker to jail

यूपी: सॉल्वर गैंग के सदस्य और दलाल को भेजा जेल, वेस्ट यूपी से बिहार तक फैला है गैंग

अमर उजाला ब्यूरो, शामली Published by: कपिल kapil Updated Fri, 19 Nov 2021 12:58 AM IST
सार

मेरठ में पुलिस ने सॉल्वर गैंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वहीं जांच में सामने आया है कि सॉल्वर गैंग पश्चिमी यूपी से लेकर बिहार तक फैला हुआ है।

UP: Solver gang spread from West UP to Bihar and sent one member and broker to jail
आरोपी गिरफ्तार। - फोटो : amar ujala

विस्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआई की लिखित परीक्षा में बुधवार को कंकरखेड़ा पुलिस ने दलाल समेत दो को गिरफ्तार किया था, जिनसे रात भर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की। जांच में सामने आया है कि सॉल्वर गैंग वेस्ट यूपी से लेकर बिहार तक फैला हुआ है। मेरठ में दो बार सॉल्वर ने दूसरे के नाम पर परीक्षा देने का प्रयास किया और पकड़े गए। एसटीएफ की टीमें गैंग का नेटवर्क खंगालने में लगी है। 



बुधवार को कंकरखेड़ा पुलिस ने राधेश्याम इंजीनियरिंग कॉलेज में सॉल्वर दीपक पुत्र भीम प्रकाश निवासी गोपालपुर मठ कनेरी पटना बिहार को पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर दलाल इमरान पुत्र अकबर निवासी जयपुर जिला संत रविदास नगर को गिरफ्तार किया। इमरान ने बताया कि वह अपने साथी आगरा निवासी अमन के कहने पर योगेंद्र निवासी फिरोजाबाद के स्थान पर पटना निवासी सॉल्वर दीपक को लेकर आया था। पुलिस ने कंकरखेड़ा थाने में दीपक और इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बृहस्पतिवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।


यह भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ हत्याएं: मंत्री और अफसरों के दावों की खुल रही पोल, हाईवे पर हो रहे दिनदहाड़े कत्ल, सबूत हैं ये तस्वीरें
 
एक लाख रुपये एडवांस दिया
इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि इमरान दलाल है, जो मेरठ, अलीगढ़, बागपत, एटा आदि से अभ्यर्थी तलाश करता है। इमरान एक परीक्षार्थी से 50 हजार रुपये तक लेता है, जबकि सॉल्वर को 70 हजार रुपये दिए जाते हैं। बाकी परीक्षा का ठेका पांच से छह लाख रुपये में लिया गया है। पुलिस सौरभ यादव, अशोक कुमार, योगेंद्र और अमन की भी तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर: पूजा में लीन थे दो सगे भाई, दुश्मनों ने उतारा मौत के घाट, खौफनाक मंजर देख कांप गई लोगों की रूह, तस्वीरें

चार दिन में दूसरा गैंग आया सामने
मेरठ में पुलिस ने रविवार को परीक्षार्थी मानवेंद्र के नाम पर परीक्षा दे रहे आशुतोष निवासी देवरिया को गिरफ्तार किया था। आशुतोष के साथ साहिर निवासी बुलंदशहर से भी पूछताछ की गई थी। पता चला कि पटना का अमित सॉल्वर गैंग चला रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed