लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Shahjahanpur: Police arrested three smugglers with 17 and a half kilograms of charas, had already smuggled across the border many times

शाहजहांपुर: पुलिस ने साढ़े 17 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, पहले भी कई बार कर चुके हैं बॉर्डरपार तस्करी

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: अनुराग सक्सेना Updated Tue, 14 Dec 2021 01:12 PM IST
सार

एसटीएफ, एसओजी और आरसी मिशन थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात 10.50 बजे भावलखेड़ा सीएचसी तिराहे से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को साढ़े 17 किलो चरस बरामद हुई है।

गिरफ्तार तस्कर और बरामद चरस
गिरफ्तार तस्कर और बरामद चरस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शाहजहांपुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए साड़े 17 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी कई बार नेपाल से तस्करी कर चुके हैं।



एसटीएफ, एसओजी और आरसी मिशन थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात 10.50 बजे भावलखेड़ा सीएचसी तिराहे से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को साढ़े 17 किलो चरस बरामद हुई है। बरामद चरस की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।


गिरफ्तार बबलू कुमार सोनकर, रामकुमार निवासी ग्राम किसुआपुर, थाना नानपारा, बहराइच और मो. हनीफ निवासी अल्लापुखा मौजा कुरवारी, थाना मटेरा, बहराइच ने बताया कि वे लोग बार्डर पार कर नेपाल से चरस लेकर आते हैं। बरामद चरस वे लोग सहारनपुर में रहने वाले एक डॉक्टर को देने जा रहे थे।

आरोपियों ने बताया कि वह उन लोगों को सुबह सहारनपुर रोडवेज बस स्टैंड पर मिलता। वे लोग सहारनपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी एस आनंद ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने कबूला है कि इससे पहले भी वे लोग कई बार बार्डर पार कर नेपाल से चरस लाकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व पश्चिमी उप्र में सप्लाई कर चुके हैं। तीनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;