-चार फरवरी को लखनऊ में आयोजित होगा सम्मान समारोह, प्रदेश भर से चुने गए हैं 150 शिक्षक
फोटो समाचार
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। प्रदेश के नवाचारी शिक्षकों की निपुण भारत मिशन के तहत चार फरवरी को लखनऊ में होने वाले शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी अवार्ड के लिए जनपद के दो शिक्षकों का चयन हुआ है।
इनमें देवबंद के गांव महतौली के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अजय सिंह तथा मुजफ्फराबाद के गांव इस्माइलपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका दीपा रानी शामिल हैं। अवार्ड के लिए प्रदेश भर के 150 शिक्षकों में शामिल होने पर दोनों शिक्षक खासे उत्साहित हैं। अजय सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह उद्यमिता विकास संस्थान, औद्योगिक क्षेत्र सरोजनी नगर लखनऊ में होगा। जिसमें प्रदेश भर से चुने गए सभी 150 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। दोनों शिक्षकों के चयन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों तथा शिक्षक नेताओं ने बधाई दी है।
शिक्षकों के परिजनों को पहुंचाई आर्थिक मदद
सहारनपुर। प्रदेश में दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए टीचर्स सेल्फ केयर टीम का गठन किया गया है। टीम के जिला संयोजक आशु कलियर और संजय सहगल ने बताया कि प्रदेश के तीन दिवंगत शिक्षकों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए टीम द्वारा अभियान चलाया गया। मात्र तीन दिन के अभियान में प्रदेश भर के शिक्षकों से 97 लाख रुपये इकट्ठा हुए, जो दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में रिकॉर्ड है। उन्होंने शिक्षकों से एकजुटता बनाए रखने का आह्वान भी किया।