लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Saharanpur: father-in-law gets daughter-in-law married after her husband died

Saharanpur: ससुर ने बहू के लिए रिश्ता तलाशा, शादी का पूरा जिम्मा उठाया, फिर बेटी बनाकर किया विदा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 06 Dec 2022 01:16 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। बड़गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपनी विधवा बहू के लिए न सिर्फ रिश्ते की तलाश की बल्कि उसकी शादी का पूरा जिम्मा उठाकर उसे बेटी की तरह अपने घर से विदा किया।  

शादी समारोह में दुल्हा- दुल्हन
शादी समारोह में दुल्हा- दुल्हन - फोटो : amar ujala

विस्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़गांव क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां विधवा पुत्रवधू का पुनर्विवाह कर बहू को नई जिंदगी देने वाले क्षेत्र के गांव सांवत खेड़ी निवासी सास उषा व ससुर पूर्व प्रधान जंगपाल सिंह विधवा बहु को बेटी मानकर उसका कन्यादान करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पूर्व प्रधान ने बेटे की मौत के बाद भी विधवा हुई बहु का धूमधाम से पुनर्विवाह किया बल्कि लग्जरी गाड़ी सहित दान-दहेज देकर खुद कन्यादान करके मिसाल कायम की है। पूर्व प्रधान के कार्य की समाज में सराहना हो रही है।



सांवत खेड़ी के पूर्व प्रधान जंगपाल सिंह के पुत्र शुभम (23) की शादी के पिछले नवंबर माह में मेरठ के सलावा निवासी मोना के साथ हुई थी। शादी के तीन माह बाद ही  15 जनवरी को शुभम की एक दुखद दुर्घटना में मौत हो गई  थी। शुभम की मौत के बाद में  परिजनों में कोहराम मच गया था। बेटे की मौत के बाद भी पूर्व प्रधान ने नवविवाहिता  बहु के विधवा होने पर उसके भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी।


यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar News:  चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कोर्ट में हुए पेश

बहु को बेटी मानकर पूर्व प्रधान ने पहले तो अपने भाई के बेटे से बहु के पुनर्विवाह करने का फैसला लिया लेकिन भाई के मना करने के बाद में पूर्व प्रधान ने अपने ही हरियाणा के गोलनी निवासी भांजे सागर के साथ उसका रिश्ता तय कर दिया।

रविवार को कस्बे के एक रायल बैंकट हाल में पूर्व प्रधान ने बड़े ही धूमधाम से भव्य समारोह आयोजित कर पुत्रवधू का भांजे से पुनर्विवाह विवाह कराया। बल्कि पूत्रवधू को बेटी मान चुके प्रधान व उनकी पत्नी उषा ने उसका कन्यादान कर समाज में एक अनौखी मिसाल पेश की है।

प्रधान जंगपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने बहु को हमेशा से बेटी माना था। उसके भविष्य को देखते हुए अपने ही भांजे के साथ पुनर्विवाह किया है। भांजा सागर पढ़ा लिखा व संपन्न परिवार से हैं। पूर्व प्रधान ने पुत्रवधू के पुनर्विवाह में लग्जरी गाड़ी ब्रेजा कार व 1.51लाख नगद सहित काफी दान दहेज भी दिया। पूर्व प्रधान के कार्य की चारों तरफ सराहना हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;