युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर
रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश में लोहे के रॉड व हॉकी से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरवापुर मजरे रुस्तमपुर गांव निवासी कपिलदेव यादव (35) शनिवार को इंजन का सामान खरीदने भरतगंज बाजार गया था। लौटते वक्त गोंदवारा मोड़ के पास चार लोगों ने हॉकी, लोहे के रॉड आदि से कपिलदेव पर हमला कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कपिलदेव को सीएचसी डीह पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित कपिलदेव ने गांव के ही पंकज सहित चार-पांच लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। थानेदार अनिल सिह ने बताया कि पुरानी रंजिश में हमला किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।