हरचंदपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक राहुल लोधी, उनके भाई समेत छह लोगों के खिलाफ अपहरण करके फिरौती मांगने समेत अन्य गंभीर धाराओं में सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। एक महिला का आरोप है कि विधायक समेत अन्य आरोपियों ने पांच लाख की फिरौती के लिए उसके बेटे का अपहरण करके उसे बंधक बनाए रखा। साथ ही उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। बेटे की जानकारी करने पर विधायक के घरवालों ने अभद्र व्यवहार करते हुए गालीगलौज किया। मामला जानकारी में आने से हडकंप मच गया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी इंदिरा नगर की रहने वाली गिरीश कुमारी सिंह ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि एक मार्च को शाम छह बजे शहर के चकअहमदपुर नजूल निवासी एवं हरचंदपुर सीट से सपा विधायक राहुल राजपूत उर्फ राहुल लोधी, उनके भाई रोहित राजपूत के अलावा लालगंज कस्बा निवासी आकाश यादव तथा तीन-चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ चार पहिया गाड़ी से मेरे घर आए और मेरे बेटे उपेंद्र सिंह के समस्त शैक्षणिक अभिलेख, चेक बुक आदि के साथ बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए।
मेरे पूछने पर कहा कि चुनाव में ईवीएम की निगरानी एवं इनको नौकरी दिलाने के लिए समस्त अभिलेख के साथ ले जा रहा हूं। इसके बाद उसके बेटे का कुछ पता नहीं चला। पीड़िता के मुताबिक 11 मार्च को राहुल लोधी के घर अपने पुत्र उपेंद्र की जानकारी के लिए गई जहां राहुल की मां गुडिया लोधी ने बताया कि उन्हें उनके बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन पूछकर वह बताएंगी। बाद में आरोपी की मां ने बताया कि राहुल लोधी ने बताया है कि उपेंद्र पूना शहर में नौकरी कर रहा है। इस पर उसके दोबारा घर जाने पर विधायक के परिजनों ने अभद्र व्यवहार के साथ गालीगलौज किया।
पीड़िता के मुताबिक 28 मई को आकाश यादव मेरे घर आया और बेटे को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी दी कि किसी को भी इस बारे में बताया तो उसे जान से मार दूंगा। छह जून को बेटा अर्धविक्षिप्त अवस्था में घर आया और बताया कि आरोपी जबरन बंधक बनाए थे। उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। आरोपियों की ओर से पांच लाख की फिरौती की मांग की जा रही है। सदर कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
राजनैतिक द्वेष की भावना से किया जा रहा बदनाम
सपा विधायक राहुल लोधी का कहना है कि राजनैतिक द्वेष भावना से उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले मेरी पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। जिस मामले की एफआईआर दर्ज करा दी गई, उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। आकाश यादव और उपेंद्र के बीच लेनदेन का विवाद है। पुलिस की जांच में स्वयं सही बात सामने आ जाएगी। मैं इस तरह डरने वाला नहीं हूं।
वहीं, सीओ सदर वंदना सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर हरचंदपुर सीट से सपा विधायक राहुल लोधी, उनके भाई आदि के खिलाफ फिरौती के लिए युवक को अपहरण करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के हिसाब से मामले में कार्रवाई की जाएगी।