विज्ञापन

रायबरेली

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

रायबरेली: पहले लाठी से पीटा और फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर युवक को मार डाला

भदोखर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा गया और फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई। रंग खेलने के दौरान बोली ठिठौली मारने को लेकर युवकों के बीच विवाद हुआ था। थानेदार यशकांत सिंह ने पूरे घटना की पड़ताल की। आसपास के लोगों से पूछताछ की। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

धौरहरा मजरे झकरासी गांव निवासी बीपेंद्र यादव (19) मजदूरी करता था। सुबह दोस्तों के साथ वह अपने मामा के गांव भुएमऊ रंग खेलने गया था। रंग खेलने के बाद सभी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी भुएमऊ प्राइमरी स्कूल के पास पहले से मौजूद युवकों के एक गुट की तरफ से बोली ठिठौली मार दी गई। इसी को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर दो गुटों के बीच मारपीट होने लगी। आरोपियों ने बीपेंद्र को पहले लाठी-डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया और फिर सिर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस दौरान बीपेंद्र के साथी भागकर गांव पहुंचे और घटना की सूचना परिवारीजनों को दी। 

इधर, गंभीर रूप से घायल बीपेंद्र को जिला अस्पताल के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। थानेदार ने पूरे घटना की पड़ताल करने के साथ ही मृतक के दोस्तों के बयान भी दर्ज किए। थानेदार ने बताया कि मृतक के भाई धर्मेंद्र की तहरीर पर भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे गोसाई मजरे बषाढ़ गांव निवासी अभिषेक यादव, मुलिहामऊ गांव निवासी भास्कर चौधरी और मिल एरिया थाना क्षेत्र के झींगी का पुरवा मजरे रूस्तमपुर गांव निवासी बुइन यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं हैं।
... और पढ़ें

रायबरेली: पुलिस ने पकड़ा 14 कुंतल गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़

पुलिस ने गांजा का कारोबार करने वालों के खिलाफ गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। छापामारी में चार आरोपियों को दबोचा। पहली सफलता भदोखर थाना क्षेत्र के दरियापुर चौराहे के पास मिली। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें करीब एक करोड़ कीमत का गांजा बरामद हुआ।

भदोखर एसओ यशकांत सिंह ने बताया कि यह ट्रक मध्य प्रदेश से चला था, जो ऊंचाहार की तरफ जा रहा था। ट्रक पर बोरियों में मुर्गी का दाना लदा हुआ था। इन्हीं बोरियों के बीच में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। ट्रक पर सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी वंदना सिंह भी मौके पर पहुंचीं।

उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े चौदह क्विंटल गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ बताई जा रही है। मामले में पूछताछ के बाद केस दर्ज किया जाएगा। उधर, शहर कोतवाली पुलिस ने मिल एरिया थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी दिलशाद को एक किलोग्राम गांजा के साथ दबोचा है। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।

कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
... और पढ़ें

रायबरेली: सर्दी और कोहरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने 14 दुकानों के ताले तोड़े, 30 लाख का माल उड़ाया

Raebareli: संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला अधेड़ महिला शव

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुंडवल गांव में मंगलवार को एक अधेड़ महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव निवासिनी ननकई (65) अपने घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में आम के पेड़ से साड़ी के सहारे फांसी के फंदे से लटकती मिली। टहलने गए ग्रामीणों ने महिला का शव लटकता देखा तो इसकी सूचना उसके घर वालों को दी।

मृतका की बहू रेखा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदा काट कर शव को नीचे उतारा। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि जरूरी लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतका की बहू ने पुलिस को बताया कि महिला रात में टहल रही थी। वह कब खेतों में जाकर फांसी लगा ली उसे जानकारी नहीं है। 
... और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

Raebareli News: दुष्कर्म कर बनाया था अश्लील वीडियो, सात सिपाही लाइन हाजिर

बिजनौर जिले की रहने वाली शादीशुदा महिला के साथ रायबरेली में तैनात सिपाही ने न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा।

हद तो तब हो गई, जब पीड़िता शिकायत करने के लिए रायबरेली जिले पहुंची तो गुरुबख्शगंज थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपी सिपाही की शिकायत न करने के लिए महिला को धमकाते हुए जानमाल की धमकी दी।

थाने में सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर बिजनौर पुलिस ने सात सिपाहियों समेत नौ लोगों के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने, घर में घुसकर मारपीट करने, साजिश रचने और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गुरुबख्शगंज थाने में तैनात तीन महिला सिपाहियों समेत सात पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
... और पढ़ें

Raebareli News: घर में झगड़े के बाद पत्नी ने पति को मारा चाकू, चीखते हुए बाहर भागा पति

रायबरेली जिले की बछरावां कोतवाली क्षेत्र के थुलेंडी गांव में गुरुवार की सुबह पति-पत्नी की लड़ाई में आक्रोशित पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पति को घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के थुलेंडी गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम (40) का सत्रह वर्ष पूर्व महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा निवासी परवीन बानो के साथ निकाह हुआ था। मोहम्मद इस्लाम शादी के तीन वर्ष बाद सऊदी अरब में प्राइवेट नौकरी करने चला गया था। करीब चार वर्ष पूर्व वह वापस लौटकर अपने घर पर परिवार के संग रहने लगा। गांव में ही मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। तीन वर्ष पूर्व पति-पत्नी के बीच विवाद होने के कारण तलाक हो गया।

तलाक के बाद भी पत्नी परवीन बानो वैश, रिदा सहित तीनों बच्चों के साथ पति के ही घर में दूसरे कमरे में रहने लगी। तलाक के बाद भी आये दिन दोनों में विवाद होता रहता था। गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों में फिर विवाद हो गया। आक्रोशित परवीन बानो ने चाकू से पति की पीठ पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल मोहम्मद इस्लाम की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। मोहम्मद इस्लाम को लहूलुहान देखकर पड़ोसियों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। कोतवाल जगदीश यादव ने कहा कि जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
... और पढ़ें

Raebareli: पटरी दुकानदारों के ठेलों में टक्कर मारते हुए कूड़ेदान पर चढ़ी पुलिस की गाड़ी, पीकर चला रहा सिपाही सस्पेंड

घायल मोहम्मद इस्लाम।
रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात बेकाबू पुलिस का वाहन पटरी दुकानदारों के ठेलों में टक्कर मारते हुए कूड़ेदान में चढ़ गया। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन पटरी दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जांच के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। जांच में पता चला कि सिपाही शराब पिए हुए था। सिपाही का नाम राधेश्याम है।

पुलिस का वाहन देख कर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और काफी देर तक हंगामा किया। कोतवाली पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस की एक गाड़ी तेज रफ्तार से आई दुकानदारों के ठेलों में टक्कर मारते हुए कूड़ेदान पर जा चढ़ी।

ठेलों में टक्कर से अफरातफरी मच गई। खरीदारी कर रहे लोग भाग खड़े हुए। हादसे में तीन लोगों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है लेकिन कोई अस्पताल नहीं पहुंचा।
... और पढ़ें

Raebareli News: पांच लाख की फिरौती दे दो, वरना तुम्हारे बेटे को जान से मार दूंगा... सपा विधायक सहित छह पर केस दर्ज

हरचंदपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक राहुल लोधी, उनके भाई समेत छह लोगों के खिलाफ अपहरण करके फिरौती मांगने समेत अन्य गंभीर धाराओं में सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। एक महिला का आरोप है कि विधायक समेत अन्य आरोपियों ने पांच लाख की फिरौती के लिए उसके बेटे का अपहरण करके उसे बंधक बनाए रखा। साथ ही उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। बेटे की जानकारी करने पर विधायक के घरवालों ने अभद्र व्यवहार करते हुए गालीगलौज किया। मामला जानकारी में आने से हडकंप मच गया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी इंदिरा नगर की रहने वाली गिरीश कुमारी सिंह ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि एक मार्च को शाम छह बजे शहर के चकअहमदपुर नजूल निवासी एवं हरचंदपुर सीट से सपा विधायक राहुल राजपूत उर्फ राहुल लोधी, उनके भाई रोहित राजपूत के अलावा लालगंज कस्बा निवासी आकाश यादव तथा तीन-चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ चार पहिया गाड़ी से मेरे घर आए और मेरे बेटे उपेंद्र सिंह के समस्त शैक्षणिक अभिलेख, चेक बुक आदि के साथ बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए।

मेरे पूछने पर कहा कि चुनाव में ईवीएम की निगरानी एवं इनको नौकरी दिलाने के लिए समस्त अभिलेख के साथ ले जा रहा हूं। इसके बाद उसके बेटे का कुछ पता नहीं चला। पीड़िता के मुताबिक 11 मार्च को राहुल लोधी के घर अपने पुत्र उपेंद्र की जानकारी के लिए गई जहां राहुल की मां गुडिया लोधी ने बताया कि उन्हें उनके बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन पूछकर वह बताएंगी। बाद में आरोपी की मां ने बताया कि राहुल लोधी ने बताया है कि उपेंद्र पूना शहर में नौकरी कर रहा है। इस पर उसके दोबारा घर जाने पर विधायक के परिजनों ने अभद्र व्यवहार के साथ गालीगलौज किया।

पीड़िता के मुताबिक 28 मई को आकाश यादव मेरे घर आया और बेटे को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी दी कि किसी को भी इस बारे में बताया तो उसे जान से मार दूंगा। छह जून को बेटा अर्धविक्षिप्त अवस्था में घर आया और बताया कि आरोपी जबरन बंधक बनाए थे। उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। आरोपियों की ओर से पांच लाख की फिरौती की मांग की जा रही है। सदर कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

राजनैतिक द्वेष की भावना से किया जा रहा बदनाम
सपा विधायक राहुल लोधी का कहना है कि राजनैतिक द्वेष भावना से उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले मेरी पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। जिस मामले की एफआईआर दर्ज करा दी गई, उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। आकाश यादव और उपेंद्र के बीच लेनदेन का विवाद है। पुलिस की जांच में स्वयं सही बात सामने आ जाएगी। मैं इस तरह डरने वाला नहीं हूं।

वहीं, सीओ सदर वंदना सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर हरचंदपुर सीट से सपा विधायक राहुल लोधी, उनके भाई आदि के खिलाफ फिरौती के लिए युवक को अपहरण करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के हिसाब से मामले में कार्रवाई की जाएगी।
... और पढ़ें

Raebareli: बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने के लिए झोपड़ी में लगाई आग, दोनों झुलसे, जलकर मर गईं बकरियां

रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में तालाब के किनारे रह रहे दंपती को जिंदा जलाने के लिए कुछ लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी और अंदर धुआं भर गया तो दंपती ने चीख पुकार मचाई। चलने फिरने से लाचार पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। उसे बचाने में पति भी जल गया।

ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और दंपती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दंपती की बेटी ने गांव के दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। झोपड़ी में आग से दो बकरियां जल कर मर गईं और खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया।

ग्राम पूरे लोकई मजरे मऊ गांव निवासी सूरजपाल (65) अपनी पत्नी धनपता (60) के साथ गांव के बाहर तालाब के किनारे 20 वर्ष से झोपड़ी बना कर रह रहा है।  मंगलवार की रात दंपती झोपड़ी में लेटे थे तभी गांव के ही बद्री प्रसाद और  मेवालाल ने दंपती को मारने की नियत से झोपड़ी में आग लगा दी,   जिससे दोनों झुलस गए और आग से झोपड़ी में रखा 10 बोरी अनाज जल गया।

झोपड़ी में बंधी दो बकरी भी जलकर मर गयीं। इलाज के लिए रखा 7000 रुपया भी जल गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने झुलसे दंपती को इलाज के लिए सीएचसी डीह भेजा जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित दंपती की पुत्री निर्मला ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि जहां पर झोपड़ी रखी है उसी जमीन को लेकर विपक्षियों से विवाद चल रहा है। इसी के चलते जान से मारने की नीयत से उन्होंने झोपड़ी में आग लगाई। निर्मला की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही बद्री प्रसाद और मेवा लाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पंकज सोनकर ने बताया कि मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।
... और पढ़ें

Raebareli News: डीजे में डांस को लेकर बारातियों की पिटाई, दूल्हा समेत कई घायल

रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बसिगवां गांव में बुधवार की रात आई बारात में अगवानी के दौरान डीजे में नाचने को लेकर विवाद हो गया। गांव के कुछ लोगों ने लड़के पक्ष वालों की पिटाई कर दी, जिसमें दूल्हा समेत तीन लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शादी की सारी रस्में पूरी हुईं। दूल्हे की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे बैसन निवासी गया प्रसाद के बेटे करन की बारात बुधवार की रात बसिगवा गांव आई थी। अगवानी के दौरान बज रहे डीजे में नाचने को लेकर विवाद हुआ।

आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी, जिनमें दूल्हा करन व उसके पिता सुखदेव व विमलेश को गंभीर चोटें आई। कई और लोग भी चोटिल हुए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला किसी तरह से शांत कराया और पूरे समय मौजूद रहकर शादी की रस्में पूरी करवाई बाद में पुलिस ने दूल्हा करन की तहरीर पर नरेश, बसंते धुन्नू और गीता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
... और पढ़ें

Raebareli: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, दाएं पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

सलोन सीओ अमित सिंह ने बताया कि घायल बदमाश का नाम दीपक कुमार पुत्र देव ठैठेरा उम्र 23 वर्ष  है। वह पटना सिटी छोटी मन्दिर थाना मसलामी बिहार का रहने वाला है। बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है। बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सलोन कोतवाल सलोन संजय त्यागी ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे सूची-डीह मार्ग तारकोलवा तिराहा मोड़ पर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में गोली बदमाश के दाएं पैर में लगी।

उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उससे पूछताछ के बाद कई वारदातों का खुलासा होगा।
... और पढ़ें

Raebareli News: प्रधान के घर पर दबंगों का हमला, घर के बाहर खड़े वाहन को फूंक दिया

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज मजरे भीरा गोविंदपुर गांव में सोमवार की रात हमलावरों ने प्रधान के घर में हमला बोल दिया। आरोपी हमलावरों ने दरवाजे पर खड़े वाहनों में आग लगा दी और धमकाते हुए वहां से भाग निकले।

प्रधान पति ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर तीन हमलावरों को नामजद किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। गांव निवासी पंकज सोनी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि देर रात करीब 12 बजे हमलावर उसकी हत्या के इरादे से उस घर में हमला बोल दिया और बाहर खड़े वाहनों पर आग लगा दी।

पीड़ित ने बताया कि हमले के बाद धमाके की आवाज सुनकर जैसे ही वह अपने घर से निकला तो आरोपी वहां से भाग निकले। पीड़ित ने दो हमलावर युवकों को पहचान लिया। पीड़ित ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में तीन लोगों को नामजद किया है।

वहीं, घटना की सूचना पर सीओ महिपाल पाठक व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जरूरी छानबीन की। सीओ ने बताया कि मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने पीड़ित प्रधान परिवार को मामले में कार्रवाई किए जाने को लेकर भरोसा दिलाया है।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed