लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   धान के खेत में खून मिलने पर गोकशी का मचा शोर, नहीं मिले अवशेष

खेत में खून मिलने पर गोकशी का मचा शोर, नहीं मिले अवशेष

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 18 Jul 2019 02:47 AM IST
धान के खेत में खून मिलने पर गोकशी का मचा शोर,  नहीं मिले अवशेष
बरखेड़ा /पीलीभीत। खेत में खून मिलने के बाद कुरैइया ताल्लुके फूटाकुआं गांव में गोकशी का शोर मच गया। काफी तलाशने के बाद भी अवशेष नहीं मिले। कुछ लोगों ने अवशेष देखे जाने की बात कही, लेकिन जब उनसे पुलिस ने संपर्क साधा तो उन्होंन इनकार कर दिया। ऐसे में मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस को शरारत का भी अंदेशा है, लेकिन उस दिशा में भी साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिलहाल पड़ताल की जा रही है, अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के कुरैइया ताल्लुके फूटाकुआं गांव निवासी किसान तौलेराम के खेत में धान की फसल है। बुधवार सुबह उनके खेत में चकरोड के पास खून पड़ा मिला। पड़ोस में ही भाई भगवानदास के खेत में गोबर था। इस पर गांव में गोकशी का शोर मच गया। सूचना मिलने पर एसओ आलोक मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। आसपास काफी तलाशा लेकिन अवशेष नहीं मिल सके। कुछ ग्रामीण पहले अवशेष देखे जाने की बात कहते रहे लेकिन जब उनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने इंकार कर दिया। एसओ बरखेड़ा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच करने पर मामला गोकशी का प्रतीत नहीं हो रहा है। अभी सीधे तौर पर शरारत भी नहीं कही जा सकती। इस गांव से पहले भी झूठी सूचनाएं आती रही हैं। पुलिस पड़ताल कर रही है।


सरेंडर करने आए गोमांस तस्कर को दबोचा
पीलीभीत। एक माह से फरार चल रहे शातिर गोमांस तस्कर को बरखेड़ा पुलिस ने कचहरी तिराहे से धर दबोचा। उसके न्यायालय में सरेंडर करने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम उसकी घेराबंदी में पहले से जुट गई थी। थाने लेलाकर पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
15 जून की रात कस्बा बरखेड़ा में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। इस मामले में पुलिस को बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी गोमांस तस्कर भोला उर्फ राजू पुत्र नत्थू खां की तलाश थी। उसकी धरपकड़ के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। मंगलवार को उसके कोर्ट में सरेंडर करने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने कचहरी के आसपास घेराबंदी कर दी। जिरौनिया पुलिस चौकी प्रभारी संजीव तोमर की अगुवाई में पुलिस बल लगा रहा और आरोपी भोला को धर दबोचा। उसको गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाना बरखेड़ा ले आई। एसओ आलोक मिश्र ने बताया कि आरोपी शातिर गोमांस तस्कर है। उस पर बीसलपुर, बिलसंडा, बरखेड़ा, निगोही शाहजहांपुर करीब करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। अभी बरखेड़ा के अलावा बीसलपुर के दो, बिलसंडा के एक गोकशी के मामले में वह वांछित था। उसको जेल भेज दिया है।

गोहत्या कर लाया जा रहा मांस बरामद
पूरनपुर। गोहत्या कर लाए जा रहे करीब एक क्विंटल मांस को पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन मांस ला रहे चारों आरोपी पुलिस के सामने से भाग गए। कोतवाली पुलिस ने दरोगा अब्दुल शमीद की ओर से चारों आरोपियों के खिलाफ गोहत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने सूचना पर नगर के एक धार्मिक स्थल के समीप छापेमारी की। छापेमारी में गोहत्या कर लाया जा रहा करीब एक क्विंटल मांस बरामद किया। आरोपी पुलिस देखकर मौके से भागने मेें सफल हो गए। कोतवाली पुलिस ने दरोगा अब्दुल शमीद की ओर से नगर के मोहल्ला लाइनपार निवासी नाजिम, अफजाल और दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर आरके कश्यप ने बताया कि बरामद मांस का पशु चिकित्साधिकारी से परीक्षण करवाने के बाद नष्ट करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही गोहत्यारों को गिरफ्तार कर कोर्ट के लिए चालान करवाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed