पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बच्चों को दें ओआरएस और जिंक
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग 28 मई से नौ जून तक दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाएगा। इस संबंध में आयोजित कार्यशाला के दौरान सीएमओ डा. पीएस मिश्रा ने कहा कि दस्त होने पर बच्चे को प्राथमिक रूप से ओआरएस तथा जिंक जरूर दें।
मेरठ रोड स्थित गुप्ता रिसोर्ट में आयोजित कार्यशाला में सीएमओ ने कहा कि शिशु मृत्युदर को कम करना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का प्रमुख लक्ष्य है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट 2016 के अनुसार पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में 10 प्रतिशत मृत्यु दस्त के कारण होती है। देश में एक लाख 20 हजार से भी ज्यादा बच्चों की असमय मृत्यु दस्त से होती है, जिसका उपचार ओआरएस एवं जिंक की गोली मात्र से किया जा सकता है। एसीएमओ डा. वीके सिंह ने बताया कि 28 मई से नौ जून के मध्य सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत अनेक जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्त के दौरान बच्चों को ओआरएस और जिंक जरूर दें। बच्चे के स्वस्थ होने के बाद भी 14 दिनों तक जिंक की खुराक देते रहे। जिला क्षय रोग अधिकारी एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. लोकेश गुप्ता ने दस्त से कैसे बचें, दस्त के लक्षण, उपचार आदि के विषय में बताया। कार्यशाला में एसीएमओ डा. एसके अग्रवाल, डा. बीके ओझा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. शरण सिंह, डा. घनश्याम दास आदि मौजूद रहे।