मुरादाबाद सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक के सिर से खून बह रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक के सिर पर किसी रॉड से हमलाकर हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह छह बजे लोग अपने अपने घरों से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि पार्क के कोई व्यक्ति औंधे मुंह पड़ा है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर सिविल लाइंस सीओ सागर जैन और सिविल लाइंस प्रभारी आरपी सिंह मौके पर पहुंच गए और शव कब्जे में ले लिया।
युवक के सिर में चोट का निशान दिख रहा है। जिससे खून बह रहा था। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
विस्तार
मुरादाबाद सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक के सिर से खून बह रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक के सिर पर किसी रॉड से हमलाकर हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह छह बजे लोग अपने अपने घरों से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि पार्क के कोई व्यक्ति औंधे मुंह पड़ा है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर सिविल लाइंस सीओ सागर जैन और सिविल लाइंस प्रभारी आरपी सिंह मौके पर पहुंच गए और शव कब्जे में ले लिया।
युवक के सिर में चोट का निशान दिख रहा है। जिससे खून बह रहा था। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।