लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Pollution is increasing due to the fall of dirty water of factories in Yamuna river

Mathura: यमुना में नहीं रुका फैक्टरियों का 'जहर', नगर निगम भी न रोक सका गंदगी

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sun, 30 Oct 2022 12:21 PM IST
सार

हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी के मुताबिक भाई दूज पर भी यमुना में पर्याप्त मात्रा में प्रदूषण था, जोकि फैक्टरियों के केमिकल का था। 

Pollution is increasing due to the fall of dirty water of factories in Yamuna river
यमुना नदी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर युगल में कालिया नाग से यमुना को निजात दिला दी, लेकिन कलियुग में ब्रजवासी प्रदूषण रूपी कालिया नाग से कालिंदी को मुक्त कराने में असफल रहे। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी यमुना प्रदूषण से मुक्त नहीं हो सकी। नदी में प्रदूषण अधिक पानी कम नजर आता है।

 
हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी के मुताबिक भाई दूज पर भी यमुना में पर्याप्त मात्रा में प्रदूषण था, जोकि फैक्टरियों के केमिकल का था। पानी की मात्रा अधिक होने के कारण जल में बहाव था। इससे सीवरयुक्त गंदगी तो खत्म हो गई परंतु केमिकल बरकरार था, जो झाग के रूप में नजर आ रहा था। साफ है कि विभागीय अधिकारी कागजों में फैक्ट्रियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। मौके पर इनका गंदा पानी यमुना में मिल रहा है।

डीएम ने कहा था- यमुना नहीं गिर रहा प्रदूषण 

जानकारी रहे कि इस संबंध में हाईकोर्ट में जो रिट दाखिल की गई है, उसमें डीएम ने स्वयं 6 जुलाई 2022 को हाईकोर्ट पहुंच कर एफिडेविट लगाया कि यमुना में कोई भी प्रदूषण नहीं गिर रहा है। डीएम के एफिडेविट के जवाब में रिट कर्ता ने 21 अक्तूबर को हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल किया है। 

जिसमें प्रदूषण विभाग के दावों की कलई खोली है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि 18 पीईटी अपग्रेड की जा रही हैं। इनमें से अधिकांश हो चुकी हैं। सरस्वती कुंड, कोसीकला क्षेत्र में जो फैक्टरी चल रही हैं उन पर कार्रवाई चल रही है।

नगर निगम भी न रोक सका गंदगी

चाहे यमना जी के घाटों किनारे बिखरी गंदगी हो या फिर नालों से निकली गंदगी। निगम के दावे गलत साबित हो रहे हैं। आए दिन यमुना में गिरती गंदगी की तस्वीर निगम की लापरवाही उजागर करती हैं। यमुना में गंदगी रोकने के लिए तैनात की गई रिवर पुलिस कहीं नजर नहीं आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed