धौरहरा। थाना क्षेत्र के गांव कलुआपुर स्थित एलीट एकेडमी में रिवॉल्वर और सात लाख रुपये की चोरी मामले में एसपी ने हलका दरोगा की बड़ी लापरवाही मानी हैं। जिस पर एसपी ने हल्का दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया है। उधर पुलिस घटना के खुलासे को लेकर अंधेरे में हाथपांव मार रही है। हालांकि पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक ऐसे कोई क्लू नहीं लगे हैं, जिससे पुलिस खुलासे तक पहुंच सके।
रविवार की रात चोर कलुआपुर स्थित एलीट एकेडमी की खिड़की उतारकर एकेडमी की एमडी रिम्पी सेठी के बेडरूम में घुस गए थे। चोर अलमारी में रखे सात लाख रुपये, डेढ़ लाख के जेवर, उनके पति का लाइसेंसी रिवॉल्वर और 19 कारतूस चोरी कर ले गए थे। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया था। एसपी ने हल्का दरोगा अशोक कुमार सिंह की बड़ी लापरवाही मिलने पर उन्हें लाइनहाजिर कर दिया है। उधर घटना के खुलासे में स्थानीय पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की स्वॉट और सर्विलांस टीमें लगी हुई हैं। एकेडमी में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की फुटेज न आने से पुलिस के खुलासा आसान नहीं होगा। पुलिस अंधेरे में हाथपैर चला रही है। हालांकि स्वॉट टीम ने क्षेत्र के तीन ऐसे लोगों को उठाया है, जो पहले भी चोरी-लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ऐसे सबूत या क्लू पुलिस को नहीं मिले हैं, जिससे उसकी जांच आगे बढ़ सके। पुलिस गांव कलुआपुर और आसपास के लगे टॉवरों की बीटीएस भी खंगाल रही है।
प्रभावी गश्त न होने के कारण घटना हुई है। इस पर हल्का दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया गया है। तीन टीमें खुलासे के लिए लगाई गईं हैं। कुछ संदिग्धों उठाए गए हैं, जिनसे पूछताछ हो रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
पूनम, पुलिस अधीक्षक