बेकाबू वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
बुधवार सुबह दानपुर पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
पश्चिमशरीरा/बारा। पश्चिमशरीरा कोतवाली क्षेत्र दानपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार सुबह एक बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।
कौशाम्बी कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी बनवारी सरोज का बेटा उमेश सरोज (18) राजमिस्त्री था। इन दिनों वह दानपुर निवासी अपने दोस्त शंकर पाल के साथ पथरा गांव में शटरिंग लगाए था। वहीं से बुधवार को वह बाइक से वापस घर जा रहा था। सुबह करीब नौ बजे दानपुर पेट्रोल पंप के पास किसी वाहन ने उमेश को टक्कर मार दी। स्थानीय लोग सड़क पर घायल पड़े उमेश को इलाज के लिए ले जाते, इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। उमेश के बड़े भाई मुनेश ने पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता हे कि बनवारी सरोज खुद भी राजमिस्त्री है। उसके दो बेटों में उमेश छोटा था। बड़ा बेटा मुनेश खेती किसानी करता है, जबकि उमेश ने बाप का हुनर सीखकर उनके आर्थिक सहारा बनने की ठानी थी। उमेश की मौत से सबसे दयनीय हालत उसकी मां रानी देवी का है। बनवारी की हालत भी बेसुध सरीखे हो गई है।