नगर कोतवाली के समदा चौराहा स्थित मोबाइल शॉप व रेडीमेड गारमेंट्स की द़ुकान को मंगलवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर दोनों दुकानों से नकदी समेत लाखों का समान समेट ले गए। घटना से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव किया।
समदा चौराहे पर वेदप्रकाश मिश्रा ने अपने पिता विजय मिश्रा के नाम से मोबाइल शॉप खोल रखी है। रोजाना की तरह मंगलवार शाम भी वह शॉप का ताला बंदकर घर चला गया।
आधी रात को चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने नकदी, मोबाइल व अन्य सामान समेत तकरीबन एक लाख रुपये का माल पार कर दिया। इसी तरह चोरों ने समदा चौराहे पर ही टेंगाई मजरा गोविंदपुर गोरियों निवासी रामकिशोर के रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान को भी निशाना बनाया। शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर 20 हजार नकदी समेत एक लाख रुपये के कपड़े व अन्य सामान पार कर ले गए।
सुबह जानकारी होने के बाद व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गए। व्यापारियों का कहना है कि चौराहे पर ड्यूटी के बावजूद पुलिस गश्त नहीं करती है। इसी के चलते चोरों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया।
इससे आक्रोशित व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर घेराव किया। कोतवाल मनीष पांडेय का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर लेकर घटना की छानबीन की जा रही है।
गौहानी में दो घरों से नकदी-गहने पार कर ले गए चोर
करारी कोतवाली के छोटी गौहानी में मंगलवार की रात चोरों ने जय सिंह यादव व तेज बहादुर के घर चोरी की। जयसिंह ने बताया कि मंगलवार की रात वह बाहर गया था। घर पर पत्नी-बच्चे थे। आधी रात को छत के रास्ते घुसे चोरों ने नकदी, जेवर, बर्तन समेत हजारों की गृहस्थी पार कर ले गए। इसी प्रकार तेज बहादुर के सूने पड़े घर का ताला तोड़कर चोर नकदी, जेवर बर्तन उठा ले गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस चली गई।
नगर कोतवाली के समदा चौराहा स्थित मोबाइल शॉप व रेडीमेड गारमेंट्स की द़ुकान को मंगलवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर दोनों दुकानों से नकदी समेत लाखों का समान समेट ले गए। घटना से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव किया।
समदा चौराहे पर वेदप्रकाश मिश्रा ने अपने पिता विजय मिश्रा के नाम से मोबाइल शॉप खोल रखी है। रोजाना की तरह मंगलवार शाम भी वह शॉप का ताला बंदकर घर चला गया।
आधी रात को चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने नकदी, मोबाइल व अन्य सामान समेत तकरीबन एक लाख रुपये का माल पार कर दिया। इसी तरह चोरों ने समदा चौराहे पर ही टेंगाई मजरा गोविंदपुर गोरियों निवासी रामकिशोर के रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान को भी निशाना बनाया। शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर 20 हजार नकदी समेत एक लाख रुपये के कपड़े व अन्य सामान पार कर ले गए।
सुबह जानकारी होने के बाद व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गए। व्यापारियों का कहना है कि चौराहे पर ड्यूटी के बावजूद पुलिस गश्त नहीं करती है। इसी के चलते चोरों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया।
इससे आक्रोशित व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर घेराव किया। कोतवाल मनीष पांडेय का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर लेकर घटना की छानबीन की जा रही है।
गौहानी में दो घरों से नकदी-गहने पार कर ले गए चोर
करारी कोतवाली के छोटी गौहानी में मंगलवार की रात चोरों ने जय सिंह यादव व तेज बहादुर के घर चोरी की। जयसिंह ने बताया कि मंगलवार की रात वह बाहर गया था। घर पर पत्नी-बच्चे थे। आधी रात को छत के रास्ते घुसे चोरों ने नकदी, जेवर, बर्तन समेत हजारों की गृहस्थी पार कर ले गए। इसी प्रकार तेज बहादुर के सूने पड़े घर का ताला तोड़कर चोर नकदी, जेवर बर्तन उठा ले गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस चली गई।