चायल। संदीपन घाट कोतवाली के काजीपुर निवासी मजदूर की मौत का रहस्य जानने के लिए कब्र खोदकर निकाले गए शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम कराने वाली पुलिस ने विसरा प्रिजर्व कर लिया है। मजदूर की मौत पंद्रह दिन पहले बिहार से आने वाली ट्रेन में हुई थी। मृतक की पत्नी ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।
संदीपन घाट कोतवाली के काजीपुर गांव में रहने वाली चमेली देवी के पति दूखीलाल (35) बिहार में मजदूरी करते थे। 25 दिसंबर को वह घर आने के लिए मूरी एक्सप्रेस में सवार हुआ था, लेकिन ट्रेन में ही उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिवार के लोगों शव का गौसपुर स्थित गंगा घाट में अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन पत्नी चमेली देवी ने पति की मौत का राज जानने के लिए जिलाधिकारी से शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
डीएम सुजीत कुमार ने एसडीएम चायल राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। 13 दिसंबर को गौसपुर घाट पहुंचे एसडीएम की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रभारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दूखीलाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। इसलिए विसरा प्रिजर्व किया गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।