भरवारी। मौलवी लियाकत अली नगर मोहल्ले में चल रहे अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को चायल-73 की टीम ने हेल्थ केयर रोही को चार विकेट से पराजित कर दिया। आयोजकों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
चायल-73 की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हेल्थ केयर रोही की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी चायल-73 की टीम ने 12 ओवर में अपना सात विकेट खोकर 103 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
हेल्थ केयर रोही की टीम की तरफ से समीर इरफान ने 30 रन व साबीद ने 35 रन का योगदान दिया। दोनों खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन भी टीम को जीत नही दिला सकी। चायल-73 टीम की तरफ़ से धोनी ने 23 रन, अक्षय कुमार ने 24 रन बनाने के साथ ही दो विकेट लिए। वहीं जुहैर ने 21 रन देकर तीन विकेट झटके। धोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका वैस अहमद और मोहम्मद रिजवान ने निभाई। कमेंट्री और स्कोरर शारिक इरफान एवं आरिफ रहे। इस दौरान आयोजक मोहसेदाद अहमद उर्फ बादशाह प्रधान, मो. वशीफ उर्फ राजू सहित तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।