पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
औरैया जिले में युवती की मौत के दो दिन बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर सुसाइड नोट मिला है। परिजनों ने शव उतारने से मना कर दिया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। परिजनों ने हत्या की तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर शव उतारा। 23 नवंबर को बलखंडपुर निवासी सुरेंद्र कुमार की पुत्री अलका का शव गांव के पास पेड़ से लटकता मिला था। लड़की के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें रॉकी पुत्र वीरेंद्र सिंह मुख्य आरोपी था।
बुधवार सुबह रॉकी ने गांव मुग्गपुर घर के सामने एक पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर जान दे दी। रुरुगंज चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ भी पहुंच गए। परिजनों ने शव उतारने देने से मना कर दिया।
माता, पिता हंगामा करने लगे, वे हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे थे। लड़के के पिता ने हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब शव उतारने दिया।
मौके पर सुसाइड नोट, लड़की का आधार कार्ड, मोबाइल की बैटरी, तंबाकू, सिगरेट की डिब्बी और पानी की बोतल मिली है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए।
रॉकी के पिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि फूल सिंह, सुरेंद्र सिंह ने उनके बेटे ने हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया है। हंगामा देख सीओ ने सर्किल के सभी थानों का फोर्स बुला लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह राठौर ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई पता चलेगी। उसी के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में अलका की मौत के मामले में रॉकी के खिलाफ 366 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। रॉकी का शव मिला है। परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या कर लटकाने की तहरीर दी है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में लिखा है कि अलका मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मेरे मम्मी पापा भी राजी हैं शादी के लिए, लेकिन अलका तुम्हारे मां बाप राजी नहीं है। तुमने मुझे बुलाया था पर मैं आ न सका। मैं खेत पर जुताई कर रहा था। मैंने तुम्हें मना किया था कि तुम मेरे पास मत आओ लेकिन तुम नहीं मानी जब मैंने तुम्हारा मोबाइल नंबर लगाया तो वह बंद मिला। तुमने आत्महत्या कर ली इस कारण अब हम भी जीना नहीं चाहते हैं।
औरैया जिले में युवती की मौत के दो दिन बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर सुसाइड नोट मिला है। परिजनों ने शव उतारने से मना कर दिया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। परिजनों ने हत्या की तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर शव उतारा। 23 नवंबर को बलखंडपुर निवासी सुरेंद्र कुमार की पुत्री अलका का शव गांव के पास पेड़ से लटकता मिला था। लड़की के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें रॉकी पुत्र वीरेंद्र सिंह मुख्य आरोपी था।
बुधवार सुबह रॉकी ने गांव मुग्गपुर घर के सामने एक पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर जान दे दी। रुरुगंज चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ भी पहुंच गए। परिजनों ने शव उतारने देने से मना कर दिया।
माता, पिता हंगामा करने लगे, वे हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे थे। लड़के के पिता ने हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब शव उतारने दिया।
मौके पर सुसाइड नोट, लड़की का आधार कार्ड, मोबाइल की बैटरी, तंबाकू, सिगरेट की डिब्बी और पानी की बोतल मिली है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए।
रॉकी के पिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि फूल सिंह, सुरेंद्र सिंह ने उनके बेटे ने हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया है। हंगामा देख सीओ ने सर्किल के सभी थानों का फोर्स बुला लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह राठौर ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई पता चलेगी। उसी के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में अलका की मौत के मामले में रॉकी के खिलाफ 366 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। रॉकी का शव मिला है। परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या कर लटकाने की तहरीर दी है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में लिखा है कि अलका मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मेरे मम्मी पापा भी राजी हैं शादी के लिए, लेकिन अलका तुम्हारे मां बाप राजी नहीं है। तुमने मुझे बुलाया था पर मैं आ न सका। मैं खेत पर जुताई कर रहा था। मैंने तुम्हें मना किया था कि तुम मेरे पास मत आओ लेकिन तुम नहीं मानी जब मैंने तुम्हारा मोबाइल नंबर लगाया तो वह बंद मिला। तुमने आत्महत्या कर ली इस कारण अब हम भी जीना नहीं चाहते हैं।