यूपी डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 21 May 2019 08:01 PM IST
कन्नौज के तालग्राम में चालक को झपकी आने से डबल स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन में पहुंच गई। हादसे में 20 लोग मामूली चुटहिल हो गए। एनसीसी गश्ती टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें दूसरी बस से दिल्ली रवाना किया।
रायबरेली सिंगनी दिशाउटी निवासी चालक राहुल सिंह पुत्र देवनरायण व परिचालक बस्ती सिद्धार्थ महौना सिंगरो के सलमान पुत्र सहवान गोरखपुर सिगरीगंज से टूरिस्ट बस में 85 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रहे थे।
सोमवार रात दो बजे के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 170 किलोमीटर पर थाना तालग्राम के मुसाफिरपुुर गांव के सामने चालक को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सुरक्षा जाल तोड़कर दूसरी लेन में साइड डिवाइडर तक पहुंच गई।
हादसे में बीस लोग मामूली रूप से चुटहिल हो गए। एनसीसी गश्ती टीम के राजेंद्र सिंह, अजय सिंह, ओमकार, अनिल ने प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें दूसरी बस से रवाना किया। प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया। बस दूसरे लेन में पहुंच गई थी। गनीमत रही उस समय कोई वाहन नहीं गुजरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कन्नौज के तालग्राम में चालक को झपकी आने से डबल स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन में पहुंच गई। हादसे में 20 लोग मामूली चुटहिल हो गए। एनसीसी गश्ती टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें दूसरी बस से दिल्ली रवाना किया।
रायबरेली सिंगनी दिशाउटी निवासी चालक राहुल सिंह पुत्र देवनरायण व परिचालक बस्ती सिद्धार्थ महौना सिंगरो के सलमान पुत्र सहवान गोरखपुर सिगरीगंज से टूरिस्ट बस में 85 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रहे थे।