झांसी। महानगर में पंचवटी स्थित वर्मा कॉलोनी में रहने वाले करीब तीन हजार लोग बिजली न होने से परेशान हैं। लोगों ने बताया कि वह 15 साल से भी ज्यादा समय से मुहल्ले में रह रहे हैं। हर चुनाव में नेता वोट मांगने आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया।
पंचवटी स्थित वर्मा कॉलोनी में रहने वाले लोगों को करीब 15 साल से भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक पूरे मुहल्ले में विद्युतीकरण नहीं कराया गया। क्षेत्र में 500 से भी ज्यादा कनेक्शन हैं। इसके बाद भी लोग पोल न होने के कारण बिजली के तार बांस और बल्लियों पर लटक रहे हैं। लोगों का कहना है कि तार आए दिन टूटते रहते हैं, जिससे कई बार करंट से अन्ना जानवरों की मौत भी हो चुकी है। हर चुनाव में नेता वोट मांगने आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। कई बार बिजली विभाग में भी इसकी शिकायत की, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया।
सड़क पर भरा रहता है नाले का पानी
सड़क पर नाले का पानी भरा रहने से इससे निकलने वाले लोग कीचड़ में फिसलकर घायल हो जाते हैं। साथ ही लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजकुमार ने बताया कि यदि उच्चाधिकारियों द्वारा बनाए गए एस्टीमेट का प्रस्ताव पास कर दिया जाता है, तो पोल जल्द ही लगवा दिए जाएंगे। कॉलोनी में लटक रहे तारों की जानकारी होने पर इनको जल्द ही सही करवा दिया जाएगा।
लोगों से बातचीत
बिजली के तार बांस और बल्लियों के सहारे घरों तक लाए गए हैं, जो नीचे लटक रहे हैं। - मुन्नी देवी
नीचे लटकते बिजली के तार कई बार वाहनों में फंसकर टूट चुके हैं- कमलेश खरे
करंट लगने से कई अन्ना जानवर मर चुके हैं, बारिश में घरों से निकलने में भयभीत रहतीं हैं। - संगीता मिश्रा
विद्युतीकरण को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है।- शशी यादव
कोचिंग और विद्यालय जाने का यही रास्ता है, लटकते तारों से कभी भी हादसा हो सकता है।- नितीश यादव
बांस और बल्लियों पर तारों का जाल बिछा है। बल्लियां कभी भी टूट जाती है, आपूर्ति ठप हो जाती है। - राकेश सरवरिया
तार टूटने से आए दिन बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। - लीला देवी
घर के सामने से नाला बह रहा है, जिसकी सफाई न होने से लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। - सिमरन बचवारी
इस बार समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया, तो वह वोट डालने नहीं जाएंगी। - रामदेवी
मुहल्ले में करीब तीन हजार लोग रहते हैं, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।- अशोक कुमार
झांसी। महानगर में पंचवटी स्थित वर्मा कॉलोनी में रहने वाले करीब तीन हजार लोग बिजली न होने से परेशान हैं। लोगों ने बताया कि वह 15 साल से भी ज्यादा समय से मुहल्ले में रह रहे हैं। हर चुनाव में नेता वोट मांगने आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया।
पंचवटी स्थित वर्मा कॉलोनी में रहने वाले लोगों को करीब 15 साल से भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक पूरे मुहल्ले में विद्युतीकरण नहीं कराया गया। क्षेत्र में 500 से भी ज्यादा कनेक्शन हैं। इसके बाद भी लोग पोल न होने के कारण बिजली के तार बांस और बल्लियों पर लटक रहे हैं। लोगों का कहना है कि तार आए दिन टूटते रहते हैं, जिससे कई बार करंट से अन्ना जानवरों की मौत भी हो चुकी है। हर चुनाव में नेता वोट मांगने आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। कई बार बिजली विभाग में भी इसकी शिकायत की, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया।
सड़क पर भरा रहता है नाले का पानी
सड़क पर नाले का पानी भरा रहने से इससे निकलने वाले लोग कीचड़ में फिसलकर घायल हो जाते हैं। साथ ही लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजकुमार ने बताया कि यदि उच्चाधिकारियों द्वारा बनाए गए एस्टीमेट का प्रस्ताव पास कर दिया जाता है, तो पोल जल्द ही लगवा दिए जाएंगे। कॉलोनी में लटक रहे तारों की जानकारी होने पर इनको जल्द ही सही करवा दिया जाएगा।
लोगों से बातचीत
बिजली के तार बांस और बल्लियों के सहारे घरों तक लाए गए हैं, जो नीचे लटक रहे हैं। - मुन्नी देवी
नीचे लटकते बिजली के तार कई बार वाहनों में फंसकर टूट चुके हैं- कमलेश खरे
करंट लगने से कई अन्ना जानवर मर चुके हैं, बारिश में घरों से निकलने में भयभीत रहतीं हैं। - संगीता मिश्रा
विद्युतीकरण को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है।- शशी यादव
कोचिंग और विद्यालय जाने का यही रास्ता है, लटकते तारों से कभी भी हादसा हो सकता है।- नितीश यादव
बांस और बल्लियों पर तारों का जाल बिछा है। बल्लियां कभी भी टूट जाती है, आपूर्ति ठप हो जाती है। - राकेश सरवरिया
तार टूटने से आए दिन बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। - लीला देवी
घर के सामने से नाला बह रहा है, जिसकी सफाई न होने से लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। - सिमरन बचवारी
इस बार समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया, तो वह वोट डालने नहीं जाएंगी। - रामदेवी
मुहल्ले में करीब तीन हजार लोग रहते हैं, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।- अशोक कुमार