पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हरदोई। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने वृहद स्तर पर तैयारियां की हैं। इन तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने की कवायद सोमवार को दिन भर चलती रही। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी संतुलित आहार के साथ पूरी नींद लें। सभी परीक्षार्थी तनावमुक्त रहें और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं। निर्धारित सीट पर बैठें और कैमरे की तरफ ध्यान न दें। परीक्षा कक्ष में बात न करें।
जनपद में 119 परीक्षा केंद्र हैं और 96336 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। प्रशासन का पूरा जोर नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा पर है। इसको लेकर खासी संजीदगी जताई है। परीक्षा कक्ष में कैमरों से छात्रों पर निगरानी रहेगी।
ये ले जा सकते हैं विद्यार्थी
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेशपत्र, कोई एक पहचानपत्र, पारदर्शी जॉमिट्रीबॉक्स, साधारण घड़ी, पेन-पेंसिल और रजिस्ट्रेशन कार्ड ले जा सकते हैं। वहीं परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रानिक सामग्री, अस्त्र-शस्त्र, मोबाइल, कैलकुलेटर, कॉपी, चिट, कागज, किताब, गाइड आदि नहीं ले जा सकते हैं।
15 केंद्र हैं संवेदनशील
ब्रजराज सिंह इंटर कालेज पहेलिया मानपुर, एसएस इंटर कालेज मझिया, बैजनाथ इंटर कालेज बजेहरा, श्रीमती उर्मिला देवी विद्या मंदिर हरिहरपुर, देवदरबार आश्रम इंटर कालेज सांडी, शंकरलाल इंटर कालेज मर्शफाबाद, आदर्श राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान इंटर कालेज भिठाई, गुरुप्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरुद्दीनपुर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटर कालेज बढ़ैयनखेड़ा, खदुराई इंटर कालेज दिवारी, सरदार पटेल इंटर कालेज पांडेयपुर, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाभर, श्रीमती राजेश्वरी देवी इंटर कालेज आलमनगर, ओम सांई बालाजी महाराज इंटर कालेज गौसगंज।
तीन केंद्र हैं अति संवेदनशील
परागूलाल इंटर कालेज कुंवरपुर भरखनी, श्री दिव्य अयोध्या आनंद इंटर कालेज बरौना और आरती पब्लिक इंटर कालेज भिठाई।
आज की परीक्षा
प्रथम पाली में आठ बजे से सवा ग्यारह बजे तक हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा होगी।
दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की विज्ञान वर्ग के लिए सामान्य हिंदी और कला वर्ग के लिए हिंदी की परीक्षा होगी।
एक नजर आंकड़ों पर
कुल परीक्षार्थी - 96,336
हाईस्कूल के परीक्षार्थी - 51,520
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी - 44,816
- सुपर जोन 2
- कुल जोन 6
- कुल सेक्टर 20
- कुल परीक्षा केंद्र 119
हरदोई। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने वृहद स्तर पर तैयारियां की हैं। इन तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने की कवायद सोमवार को दिन भर चलती रही। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी संतुलित आहार के साथ पूरी नींद लें। सभी परीक्षार्थी तनावमुक्त रहें और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं। निर्धारित सीट पर बैठें और कैमरे की तरफ ध्यान न दें। परीक्षा कक्ष में बात न करें।
जनपद में 119 परीक्षा केंद्र हैं और 96336 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। प्रशासन का पूरा जोर नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा पर है। इसको लेकर खासी संजीदगी जताई है। परीक्षा कक्ष में कैमरों से छात्रों पर निगरानी रहेगी।
ये ले जा सकते हैं विद्यार्थी
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेशपत्र, कोई एक पहचानपत्र, पारदर्शी जॉमिट्रीबॉक्स, साधारण घड़ी, पेन-पेंसिल और रजिस्ट्रेशन कार्ड ले जा सकते हैं। वहीं परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रानिक सामग्री, अस्त्र-शस्त्र, मोबाइल, कैलकुलेटर, कॉपी, चिट, कागज, किताब, गाइड आदि नहीं ले जा सकते हैं।
15 केंद्र हैं संवेदनशील
ब्रजराज सिंह इंटर कालेज पहेलिया मानपुर, एसएस इंटर कालेज मझिया, बैजनाथ इंटर कालेज बजेहरा, श्रीमती उर्मिला देवी विद्या मंदिर हरिहरपुर, देवदरबार आश्रम इंटर कालेज सांडी, शंकरलाल इंटर कालेज मर्शफाबाद, आदर्श राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान इंटर कालेज भिठाई, गुरुप्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरुद्दीनपुर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटर कालेज बढ़ैयनखेड़ा, खदुराई इंटर कालेज दिवारी, सरदार पटेल इंटर कालेज पांडेयपुर, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाभर, श्रीमती राजेश्वरी देवी इंटर कालेज आलमनगर, ओम सांई बालाजी महाराज इंटर कालेज गौसगंज।
तीन केंद्र हैं अति संवेदनशील
परागूलाल इंटर कालेज कुंवरपुर भरखनी, श्री दिव्य अयोध्या आनंद इंटर कालेज बरौना और आरती पब्लिक इंटर कालेज भिठाई।
आज की परीक्षा
प्रथम पाली में आठ बजे से सवा ग्यारह बजे तक हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा होगी।
दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की विज्ञान वर्ग के लिए सामान्य हिंदी और कला वर्ग के लिए हिंदी की परीक्षा होगी।
एक नजर आंकड़ों पर
कुल परीक्षार्थी - 96,336
हाईस्कूल के परीक्षार्थी - 51,520
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी - 44,816
- सुपर जोन 2
- कुल जोन 6
- कुल सेक्टर 20
- कुल परीक्षा केंद्र 119