फिरोजाबाद जिले के थाना रामगढ़ और क्राइम ब्रांच टीम ने सिक्सलेन बाईपास चनौरा के समीप बाईपास कट के पास हुई मुठभेड़ में कलुआ (करूआ) गैंग के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के कब्जे से पांच तमंचा, दस कारतूस, शटर को काटने के औजार के साथ चनौरा में ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी के जेवर बरामद हुए हैं।
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि हाथरस जिले के थाना सहपऊ के गांव बाग बधिक के कलुआ (करूआ) उर्फ सतीश गैंग जिले में पिछले काफी दिनों से सक्रिय है। गैंग के दस सदस्यों को रविवार की रात मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय, एसटीएस के हरवेंद्र मिश्रा गैंग के अन्य सदस्यों पर नजर रखे थे।
संबंधित खबर- फिरोजाबाद में डकैती डालने से पहले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, नौ गिरफ्तार
सोमवार रात को थाना रामगढ़ के एसएचओ अनूप तिवारी को सूचना मिली थी कि गैंग से जुडे़ बदमाश सिक्सलेन बाईपास पर सक्रिय हैं और वो किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। पुलिस टीम सिक्सलेन बाईपास पर पहुंची। बाईपास के कट पर चनौरा साईं रेस्टोरेंट के पास खड़े बदमाशों को टोका तो वे भागने लगे। पुलिस ने सभी को घेराबंदी करके दबोच लिया।