पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रुद्रपुर में कमलेश को मिले सर्वाधिक वोट
56 प्रतिशत मतदाताओं ने दिया भाजपा को वोट
सुरेंद्र वत्स
रुद्रपुर। बांसगांव संसदीय क्षेत्र में जीत की हैट्रिक बना चुके कमलेश पासवान को रुद्रपुर में इस बार भी मतदाताओं ने दिल खोलकर वोट दिया। वह हर चुनाव में अपना रिकॉर्ड दुरुस्त कर रहे हैं। भाजपा ने रुद्रपुर में एक लाख से अधिक वोट लेकर फिर नया रिकॉर्ड बना दिया।
नए परिसीमन के बाद वर्ष 2009 से लगातार बसपा को पछाड़ कर तीसरी बार चुनाव जीते भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान ने 2019 के चुनाव में नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बार उन्हें रुद्रपुर में 56 प्रतिशत वोट मिले। संसदीय क्षेत्र में जीत का अंतर पिछले चुनाव की तुलना में कम जरूर रहा, मगर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने उनका जमकर साथ दिया। वर्ष 2014 की तुलना इस बार रुद्रपुर में भाजपा को 25230 वोट अधिक मिले। 2014 में रुद्रपुर में भाजपा को 79703 मत मिले थे, जबकि बसपा प्रत्याशी सदल प्रसाद को 33123, सपा के गोरख पासवान को 26847 और कांग्रेस के संजय को 7096 मत प्राप्त हुए थे। वहीं 2019 में कमलेश को रुद्रपुर में अकेले 104933 लाख वोट मिले और सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद को 63081 मत ही मिले। वह पिछले चुनाव में सपा-बसपा और कांग्रेस को मिले मतों के आंकड़े को भी छू नहीं पाए। रुद्रपुर में कमलेश ने गठबंधन प्रत्याशी को 41852 मतों के अंतर से शिकस्त दी। लोकसभा चुनाव में शुरुआती दौर में कमलेश को लेकर उभरी नाराजगी न केवल शांत हो गई बल्कि मोदी की सभा के बाद भाजपा की लहर में बदल गई। कमलेश की जीत में एक बार फिर रुद्रपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वह लगातार तीन चुनावों में बसपा के उम्मीदवारों को हराकर अपना रिकॉर्ड ठीक कर रहे हैं। बांसगांव संसदीय क्षेत्र में भाजपा को 2009 में 226906 वोट 2014 में 417959 वोट और 2019 के चुनाव में रिकॉर्ड 546673 वोट मिले हैं।