नियामताबाद। औद्योगिकनगर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के समीप लगे ट्रांसफार्मर से विद्युत चोरी करने की शिकायत पर मंगलवार की सुबह एक्सईएन अवधेश पासवान के साथ बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की तो शिकायत बेबुनियाद निकली। विभागीय अधिकारियों में इस बात की खासी नाराजगी रही कि ढाई घंटे तक इंतजार के बाद भी शिकायत करने वाले ग्राम प्रधान मौके पर नहीं पहुंचे। अधिशासी अभियंता श्री पासवान ने कहा कि गलत सूचना दिए जाने तथा बार-बार बुलाए जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
औद्योगिक नगर क्षेत्र में सोमवार की रात ग्राम प्रधान चंद्रभानु यादव रामनगर जाते समय एक कंपनी के ट्रांसफारमर के पास दो लोगों को कूदकर भागते हुए देखा और मौके से दो प्लास भी बरामद किया। जिसकी शिकायत उन्होंने चौकी इंचार्ज की उपस्थिति में उच्चाधिकारियों की और बिजली चोरी कराने का आरोप लगाया। शिकायत पर मंगलवार को अधिशासी अभियंता, अधिशासी अभियंता मीटर, एसडीओ, अवर अभियंता मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान को दूरभाष से बुलाया। ढाई घंटे इंतजार के बाद उच्चाधिकारियों ने ग्राम प्रधान के न आने पर वीडियो रिकार्डिंग कर सील की गई मीटर को खोला। जांच में मीटर के साथ कहीं भी कोई छेड़छाड़ नहीं पाई गई।
अवर अभियंता आरके यादव ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है और बार बार आग्रह के बाद भी ग्राम प्रधान मौके पर नहीं पहुंचे। जांच करने के बाद अधिशासी अभियंता अवधेश पासवान ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देने के बाद ग्राम प्रधान के ऊपर कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। वहीं ग्राम प्रधान चंद्रभानु यादव ने कहा कि प्रधान संघ की मीटिंग होने के कारण हम विकास खंड कार्यालय पर मौजूद थे। हमारा जनप्रतिनिधि होने के नाते चोरी की घटनाओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराना कर्तव्य है। वहीं उद्यमियों में इस तरह की बेबुनियाद आरोप लगाए जाने से बेहद नाराजगी है। उद्योग बंधुओं ने जिलाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है।