वृद्ध ने किया किशोरी से रेप, कराया गर्भपात
- चेन्नई ले जाकर कराया गर्भपात, मौका देखकर किशोरी भागी
अमर उजाला ब्यूरो
बुलंदशहर/नरसेना। नरसेना क्षेत्र में एक वृद्ध द्वारा किशोरी के साथ रेप और चेन्नई ले जाकर गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। मौका पाकर चेन्नई से भागकर किशोरी घर पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। किशोरी के पिता ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नरसेना थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि उसके पड़ोसी के 60 वर्षीय साले का उसके घर आना-जाना था। आरोपी उसकी 16 वर्षीय बेटी को घुमाने के बहाने दिल्ली ले गया। काफी दिनों तक वापस न आने पर जब किशोरी के पिता ने अपनी बेटी के बारे में पूछा तो पड़ोसियों ने भी गोल मोल जवाब दिया। बीते दिनों अचानक घर पहुंचंी किशोरी को देखकर परिजन दंग रह गए। किशोरी ने परिजनों को बताया कि आरोपी वृद्ध ने दिल्ली में तीन माह तक उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। जिसके इसके चलते वह गर्भवती हो गई। आरोप है कि इसके बाद वृद्ध किशोरी को लेकर चेन्नई चला गया, वहां उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने बताया कि एक दिन मौका पाकर वह वहां से भाग निकली। किशोरी की बात सुनकर परिजन हक्के-बक्के रह गए। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी वृद्ध के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर बुधवार को एसआई मनोज व अजीत मामले में जांच के लिए गांव पहुंचे हैं। नरसेना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच के लिए गांव में पुलिस भेजी गई थी। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी से निकाह के लिए बना रहा है दबाव
किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी 60 वर्षीय वृद्ध लगातार फोन कर किशोरी से निकाह के लिए दबाव बना रहा है। साथ ही धमकी भी दे रहा है कि निकाह न करने पर वह किशोरी को अगवा कर ले जाएगा।