विस्तार
शासन द्वारा सोमवार को निकायों के अध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा भी कर दी गई। इस बार बिजनौर जिले की दो पालिकाओं में बदलाव हुआ है। जी हां, किरतपुर और शेरकोट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि बाकी दस पालिकाओं में अध्यक्ष पद की सीट सामान्य है। वहीं बिजनौर पालिका को इस बार अनारक्षित कर दिया गया है, जबकि पिछली बार महिला के लिए आरक्षित थी।
पिछली बार हुए चुनाव में जिले में सिर्फ हल्दौर पालिका ही एससी वर्ग के लिए आरक्षित थी। इस बार हल्दौर को अनारक्षित की श्रेणी में कर दिया गया। वहीं जिले की सबसे चर्चित पालिका किरतपुर को इस बार एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। शेरकोट में अध्यक्ष अनुसूचित जाति का ही बनेगा।
नगर पंचायतों की बात करें तो जिले में झालू को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। बाकी पांच नगर पंचायतों में कोई भी चुनाव लड़ सकेगा।
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: आरक्षण सूची जारी, मेरठ में OBC वर्ग को मौका, सहारनपुर में महिला होगी दावेदार, देखें पूरी लिस्ट