लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   UP Crime News: Crooks has murdered to a woman of 32 year old in Bijnor city

बिजनौर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात: शिक्षिका को उतारा मौत के घाट, सिर के पीछे सटाकर मारी गोली

अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर Published by: कपिल kapil Updated Fri, 29 Oct 2021 12:23 PM IST
सार

बिजनौर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक 32 साल की महिला की गोली मारकर हत्या कर डाली। इस सनसनीखेज वारदात के इलाके में दहशत फैल गई है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर एसपी सिटी मौके पर पहुंचे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस।
मौके पर पहुंची पुलिस। - फोटो : amar ujala

विस्तार

बिजनौर शहर की साकेत कॉलोनी में जहां एक ओर लोग बाजार व ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे, वहीं दो बाइक सवार बदमाशों ने एक 32 वर्षीय शिक्षिका की हत्या कर दी। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत फैल गई। वहीं जानकारी मिलने पर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।



बताया गया कि शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे एक 32 वर्षीय महिला साकेत कॉलोनी से पैदल गुजर रही थी। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका को गोली मार दी। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सिर के पीछे सटाकर गोली चलाई थी। घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई है। 


बताया गया कि प्रिया दत्त शर्मा पत्नी कमल शर्मा आरबीडी कॉलेज में शिक्षिका बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि उसका अपने पति से ही विवाद चल रहा था और पहले भी वह हमला करने का प्रयास कर चुका था। परिजनों ने शिक्षिका के पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है। वहीं विवाद के चलते शिक्षिका अपने मायके में परिवार के साथ साकेत कॉलोनी रह रही थी।

यह भी पढ़ें: पति का मर्डर: करवाचौथ के दिन उजाड़ा अपना घर, कत्ल के जुर्म में पत्नी गई जेल, खौफनाक है पूरी वारदात

इसके बाद एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त प्रिया शर्मा पुत्री गणेश निवासी बडावली मुरादाबाद के रूप में हुई। वह बिजनौर की वीआईपी कॉलोनी की रहने वाली हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मौके पर पड़े मोबाइल फोन और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह का कहना है कि टीमें लगाई गई हैं। हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मेरठ : दो लाख रुपये की रिश्वत लेता विद्युत निगम का अधीक्षण अभियंता गिरफ्तार, निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;