95 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
बिजनौर। प्रभारी बीएसए शिव कुमार की देखरेख में विशिष्ट बीटीसी के तहत 95 अभ्यर्थियों ने पहले दिन काउंसिलिंग कराई। उन्होंने बताया कि शेष 11 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 29 जून को बीएसए कार्यालय पर ही कराई जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया है, उनकी सूचना शासन को भेज दी गई है।
शासन के निर्देश पर प्रदेश में 6696 चयनित अभ्यर्थियों की सोमवार से काउंसिलिंग होनी थी। जिले में 106 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए गए थे। प्रभारी बीएसए ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अफसरों की तीन टीम बनाई थीं। जिनको काउंसिलिंग कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी इशक लाल, देशराज वत्स, विश्वास कुमार के नेतृत्व में टीम लगाई गई थी। काउंसिलिंग के पहले दिन सामान्य जाति के 27, पिछड़ा वर्ग के 34, अनुसूचित जाति के 34 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। कुल 95 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया।
11 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होना शेष है, इन्हें 29 जून को बीएसए कार्यालय पर बुलाया गया है। काउंसिलिंग कराने में वरिष्ठ लिपिक अरविंद कुमार, राकेश कुमार, इमरान अहमद, प्रदीप कुमार, राजीव कुमार, नीरज गुप्ता सहित कई कर्मचारी व शिक्षक मुस्तैद रहे। काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने वाले सभी अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा कराए गए तथा तीन-तीन फाइलें भी जमा कराई गई हैं। पहले दिन काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले सभी शिक्षकों की सूचना शासन को भेज दी गई है।