पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बस्ती में एक बार फिर हरीश द्विवेदी
4,71,162 वोट पाकर 30,354 के अंतर से जीते भाजपा प्रत्याशी
गठबंधन प्रत्याशी को 4,40,808 मत मिले
कांग्रेस प्रत्याशी को 86,920 मत प्राप्त हुए
अमर उजाला ब्यूरो
बस्ती। जिले की जनता ने सांसद का ताज एक बार फिर हरीश द्विवेदी के सिर पर सजाया है। भाजपा के हरीश को 4,71,162, गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को 4,40,808 जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 86,920 मत प्राप्त हुए हैं। भाजपा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे गठबंधन प्रत्याशी को 30,344 वोटों के अंतर से पराजित किया है।
बृहस्पतिवार को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई तो प्रथम पांच राउंड तक भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी में कांटे का मुकाबला दिखा। हर्रैया, कप्तानगंज, बस्ती सदर, रुधौली और महादेवा(सु) से बनी बस्ती लोकसभा क्षेत्र 61 में हर्रैया में सर्वाधिक मत भाजपा प्रत्याशी को प्राप्त हुआ है। बस्ती सदर में कांग्रेस प्रत्याशी को 13,016, गठबंधन को 90,495 और भाजपा को 91,874 वोट मिले हैं। हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को 24,723, गठबंधन 65,447 और भाजपा को 1,08,094 वोट मिले। इसी तरह रुधौली क्षेत्र में कांग्रेस को 17,522, गठबंधन को 95,529 और भाजपा को 1,00,885 लोगों ने वोट किया। कप्तानगंज क्षेत्र में कांग्रेस को 14,470, गठबंधन प्रत्याशी को 93,442 और भाजपा को 82,386, जबकि महादेव सुरक्षित में कांग्रेस प्रत्याशी को 16,269, गठबंधन को 90,701 और भाजपा प्रत्याशी को 84,204 मत प्राप्त हुए हैं।
पोस्टल बैलेट से कुल 4,584 वैध मत प्राप्त हुए हैं। जिसमें से गठबंधन को 2,952 तो भाजपा को 1,213 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 398 जबकि अन्य प्रत्याशियों को भी 21 कार्मिकों ने अपना मत दिया है।
इसी प्रकार सैनिकों के पोस्टल बैलेट की गिनती हुई तो कुल 1027 मत डाले गए थे। जिसमें से 746 भाजपा को मिले, जबकि गठबंधन को 213 तथा कांग्रेस के खाते में मात्र 69 वोट गए हैं।
--------------------------------
अन्य प्रत्याशियों को मिले वोट
-पंकज दुबे (लोक गठबंधन)- 7,345
-प्रमोद शुक्ला (राष्ट्रवादी पार्टी)--2,650
-राम प्रसाद चौरसिया (जेकेपी)--3,737
-रोहित कुमार पाठक(हिंदुस्तान निर्माण दल)--3,182
-विनोद कुमार राजभर(सुभासपा)-11,971
-चंद्रमणि पांडेय (निर्दल)--3,170
-भगवान दास (निर्दल)--5,590
-रंगीलाल यादव (निर्दल)-7,639
-नोटा---10335
अवैध मत--882