लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Umesh Pal Murder Case Update STF investigating atique ahmed brother Ashraf network in Bareilly

Umesh Pal Hatyakand: बरेली में अशरफ के नेटवर्क का पता लगाने में जुटीं एजेंसियां, मददगार नेता भी रडार पर

अमर उजाल ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 04 Mar 2023 12:55 PM IST
सार

माफिया अतीक अहमद का भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है। उमेश पाल हत्याकांड में वह नामजद आरोप है। एसटीएफ को जांच में पता है कि उसने जेल में रहते हुए एक नेता की मदद से रिश्तेदार युवक के जरिेए बरेली में नेटवर्क बना लिया था। 

Umesh Pal Murder Case Update STF investigating atique ahmed brother Ashraf network in Bareilly
अतीक अहमद और अशरफ - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड में बरेली जिला जेल में बंद अशरफ की भूमिका सामने आने के बाद एसटीएफ और एजेंसियां तेजी से पड़ताल में जुट गई हैं। इस बीच शहर में जमे अशरफ के गुर्गे मोबाइल बंद कर फरार हो गए हैं। किसी शूटर की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर इनकी गिरफ्तारी की जा सकती है।



बरेली जेल में रहते हुए अशरफ ने रिश्तेदार युवक और परिचित की मदद से दो साल में किस तरह शहर व आसपास नेटवर्क खड़ा किया, एजेंसियां उसका पता लगाने में जुटी हैं। खुफिया अमला भी शहर की उन पॉश कॉलोनियों में जानकारी जुटाने में लगा है, जहां अशरफ के लोग रहकर प्रयागराज व अन्य स्थानों से आने वालों की पैरवी करते थे। विपक्ष की पार्टी से जुड़े एक नेता की इस मामले में भूमिका पता चलने के बाद एसटीएफ और सक्रिय हो गई है। 

सादा कपड़ों में टीम जुटा रही जानकारी 

इस बीच सादा कपड़ों में टीम के सदस्यों ने फाइक एन्कलेव समेत उन इलाकों में भ्रमण कर जायजा भी लिया जहां आलीशान कोठियों में गुर्गे अब तक मौज काट रहे थे। पता लगा कि प्रयागराज की घटना के बाद से ही यहां आवाजाही सीमित है। कुछेक नौकर रह गए थे, जो तीन दिन पहले यहां से खिसक गए।

प्रयागराज पुलिस के सूत्रों से पता लगा है कि अशरफ की पत्नी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। नई गिरफ्तारियों के बाद आरोपियों की निशानदेही पर बरेली शहर व जेल में धरपकड़ की जा सकती है।

बरेली में तैयार किया था नेटवर्क 

अशरफ के जेल में शिफ्ट होने के बाद ही उसका एक रिश्तेदार युवक भी बरेली आ गया था। बताते हैं कि अतीक अहमद के कहने पर एक नेता ने उसे बरेली में रहने के लिए मदद की। फाइक एनक्लेव में एक रिटायर्ड अधिकारी के खाली मकान को उसे किराए पर दिलाने और यहां रिहाइश के संसाधन जुटाने में मदद की। बाद में इसी रिश्तेदार युवक ने अशरफ का बरेली में नेटवर्क खड़ा किया। 

प्रयागराज से आने वाले लोगों को अशरफ से मिलाने और उसके इशारे पर धंधा चलाने का काम इसी युवक की जिम्मेदारी थी। नेता के परिवार की युवती से उसके प्रेमप्रसंग की चर्चा भी खूब रही। बाद में इसी परिवार की एक लड़की से उसकी शादी तय की गई। चित्रकूट जेल कांड के बाद युवक की गतिविधियां सीमित हो गई। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वो लापता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed