बरेली। लंबी दूरी की सात ट्रेनों का जंक्शन पर ठहराव नहीं है। बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) का शाहजहांपुर में ठहराव है पर बरेली वाले इसमें यात्रा करने के लिए तरसते हैं। अगर दो मिनट का भी स्टापेज हो जाए तो बरेली के साथ उत्तराखंड और पड़ोसी जनपदों के तमाम लोग इससे यात्रा कर पाएंगे।
उत्तर रेलवे के जीएम 13 दिसंबर को बरेली आए थे, उनके सामने जनप्रततिनिधयों ने सातों ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई थी। सांसद संतोष गंगवार इसके लिए लंबे समय से लगातार पैरवी कर रहे हैं पर अभी तक ठहराव मंजूर नहीं हुआ है। विधायक संजीव अग्रवाल ने यह मुद्दा उठाया था तो जीएम आशुतोष गंगल ने मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम से कहा था कि फिजिबिलटी देख लें। अगर ट्रेनें रोकने में कोई बाधा न हो तो इन्हें रोका जाए। उम्मीद थी कि जल्दी ही ट्रेनें रोकने का फैसला होगा, लेकिन अभी तक कोई आदेश नहीं हुए हैं।
इन ट्रेनेें के ठहराव की है प्रतीक्षा
श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस (14611), बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237), न्यू जलपाई गुड़ी से नई दिल्ली एक्सप्रेस (12523), अम्रतसर कर्मभूमि (12407), गोरखपुर आनंदविहार (15057), दानापुर आनंदविहार (13257), मुजफ्फरपुर आनंदविहार संपर्कक्रांति (12557)