लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   pradhanmantri kisan samman nidhi aadhar link to bank account last day

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: आज ही करा लें आधार से खाता लिंक, अन्यथा जारी नहीं होगी 13वीं किस्त

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 31 Jan 2023 01:45 AM IST
सार

शासन ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में पात्रों के खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने के आदेश जारी किए हैं। इसकी अंतिम तारीख 31 जनवरी है। पीलीभीत जिले में करीब 15 हजार किसान ऐसे हैं, जिनका आधार खाते से लिंक होना है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए शासन ने सभी किसानों का खाता आधार से लिंक कराने के आदेश जारी किए थे। निर्देश दिया गया था कि 31 जनवरी तक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ तो 13वीं किस्त जारी नहीं की जाएगी। इस आदेश के तहत अभी पीलीभीत जिले के 15 हजार किसानों के खाते लिंक नहीं हो सके हैं। अब सिर्फ मंगलवार का दिन शेष रह गया है।



शासन ने सभी योजनाओं में पात्रों के खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने के आदेश जारी किए हैं। जिससे की फर्जीवाड़े पर रोक लग सके।  सम्मान निधि पाने वाले किसानों का खाता भी आधार से लिंक कराने के आदेश जारी किए गए थे। कहा गया था कि विशेष अभियान चलाकर यह काम किया जाए। 31 जनवरी तक आधार खाते से लिंक न होने वाले किसानों के खातों में सम्मान निधि को नहीं भेजा जाएगा। 

15 हजार किसानों का आधार नहीं होना है लिंक  

अब तक 15 हजार लोगों का खाता आधार से लिंक नहीं हो सका है, जबकि महज एक दिन यानी मंगलवार शेष बचा है। एक दिन में इतने लोगों का आधार लिंक कराना अधिकारियों के लिए चुनौती बन गया है। अगर मंगलवार तक इनके आधार खाते से लिंक नहीं हुए तो 13वीं किस्त का भुगतान भी नहीं किया जाएगा। 

उपनिदेशक कृषि डीके सिंह ने बताया कि 15 हजार किसानों का खाता आधार से लिंक नहीं हो सका है। उनको 13वीं किस्त जारी नहीं की जाएगी। जब खाता आधार से लिंक हो जाएगा तो किस्त जारी की जाएगी। इसके लिए मंगलवार तक का शासन ने समय दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;