लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   idol broken and fire in yagyashala force deployed after tension in the village of up

मूर्ति खंडित कर यज्ञशाला में आग लगाई, गांव में तनाव के बाद फोर्स तैनात

अमर उजाला नेटवर्क, चपरतला (लखीमपुर खीरी)।  Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 08 Aug 2021 03:13 AM IST
सार

  • चौगानपुर गांव स्थित भुइंहार बाबा मंदिर में हुई घटना, क्षेत्र में तनाव 
  • पुलिस बोली, गांव में आए एक मानसिक मंदित की है यह हरकत
  • एसपी ने गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कराया

idol broken and fire in yagyashala force deployed after tension in the village of up
उत्तर प्रदेश पुलिस - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौगानपुर गांव स्थित भुइंहार बाबा मंदिर में किसी व्यक्ति ने बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया और यज्ञशाला में आग लगा दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय ढुल भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसपी के मुताबिक, रिश्तेदारी में आए मानसिक मंदित युवक ने ऐसा किया है, जिसे पुलिस तलाश रही है। 



मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौगानपुर गांव में भुइंहार बाबा का मंदिर है। शुक्रवार की रात किसी व्यक्ति ने मंदिर में स्थापित बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया और यज्ञशाला में आग लगा दी। सुबह कुछ ग्रामीणों ने बजरंगबली की खंडित मूर्ति और जलती हुई यज्ञशाला देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 112 पहुंची, जिसने जांच पड़ताल की। इसके बाद मैगलगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ ही समय में एसपी विजय ढुल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने हालात का जायजा लिया। 


ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वे मंदिर की तरफ गए तो यज्ञशाला जली हुई थी। मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त पड़ी थी। पास में ही जिला सीतापुर के महोली थानांतर्गत मुड़िया गांव निवासी भगवानदीन का मानसिक मंदित पुत्र शंकर बजरंगबली की गदा अपने कंधे पर रखकर बैठा हुआ था, जब ग्रामीणों ने उसको ललकारा तो वह वहां से खेतों में होकर भाग गया। ग्रामीणों के अनुसार, मानसिक मंदित युवक अपनी रिश्तेदारी में गांव में आया हुआ है। गांव में तनाव को देखते हुए एसपी ने पुलिस बल तैनात करा दिया है।  

चौगानपुर के प्रधान ने नई मूर्ति की स्थापना के लिए दिए 21 हजार
दूसरी तरफ ग्राम पंचायत चौगानपुर के प्रधान प्रमोद सिंह ने मंदिर में क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह नई मूर्ति लगाने के लिए 21 हजार की धनराशि दी है। प्रधान ने बताया कि मंदिर में जल्द ही नई मूर्ति मंगाकर स्थापित कराई जाएगी। था। 

चौगानपुर गांव में महोली थाना क्षेत्र का एक मानसिक मंदित शंकर पुत्र भगवानदीन आया था, जिसकी रात में रिश्तेदारों से कुछ बातचीत हो गई तो यह युवक मंदिर में जाकर लेट गया। इसके बाद उसने यज्ञशाला में आग लगा दी और मूर्ति भी तोड़ डाली। सुबह कुछ लोगों ने उसे इस खंडित मूर्ति के पास भी बैठे देखा था, जब तक पुलिस गई तब तक वह भाग चुका था। उसकी तलाश की जा रही है। 
- विजय ढुल, एसपी, लखीमपुर खीरी

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed