लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Campaign to clean the city will start from today

Ballia News: आज से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चलेगा अभियान

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Tue, 31 Jan 2023 11:26 PM IST
Campaign to clean the city will start from today
बलिया। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय कार्यक्रम के तहत अब पालिका प्रशासन शहर को स्वच्छ रखने के लिए दो चरणों में अभियान चलाएगा। अभियान के तीसरे व अंतिम चरण में पालिका की टीम ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी जो अभिमान की अनदेखी कर स्वच्छता के मानकों की धज्जियां उड़ता मिलेगा। पालिका प्रशासन का अभियान एक फरवरी से शुरू होगा अभियान को सफल बनाने के लिए पालिका प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शासन अब शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन नगरीय फेस टू के डोर-टू-डोर अभियान चलाएगा। जिले में सभी नगरी निकायों में अभियान एक फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा। एक से 15 फरवरी तक अभियान के प्रथम चरण में पालिका की टीम हर घर दस्तक कैंपेन के माध्यम से शहरी क्षेत्र में पहुंचकर शहरवासियों को कूड़ा एकत्रीकरण, दुर्गंध मुक्त वातावरण गंदगी से फैलने वाले संक्रामक रोगों आदि के बारे में जागरूक करेगी। इस अभियान में पालिका प्रशासन सामाजिक संस्थाओं व युवाओं का भी सहयोग लेगी। इसके अलावा पालिका प्रशासन की टीम शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को सूखा व गले कूड़े को अलग करने, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन आदि के बारे जागरूक करेगी।

दूसरे चरण का अभियान 16 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगा। इस दौरान पालिका और नगर पंचायत प्रशासन 10-10 सफाई कर्मियों की पांच टीमों को गठित कर टीम के माध्यम से घर-घर पहुंचकर लोगों को कूड़ा पृथक्करण आदि से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देगी। जागरूकता फैलाने के लिए अभियान के दूसरे चरण में पालिका प्रशासन एनसीसी व स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों का सहयोग लेगी। टीम विद्यालयों में जाकर छात्रों को जागरूक करने के लिए कूड़ा निस्तारण केंद्र का भ्रमण कराएगी। अभियान का तीसरा व अंतिम चरण चार से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इस अभियान में पालिका प्रशासन का सहयोग न करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया जाएगा।
नगर पंचायतों में भी होगा काम
शहर के साथ नगर पालिका परिषद रसड़ा, नगर पंचायत बैरिया, रेवती, सिकंदरपुर, सहतवार, बांसडीह, मनियर, बेल्थरा रोड, नगरा, रतसड़कला और चितबड़ागांव में भी इसी तरह का अभियान चला कर कार्य होगा। इसके पीछे मकसद बेहतर साफ सफाई का माहौल देकर लोगों को बीमारियों से दूर करना है।
कार्ययोजना बनाकर गठित की गईं टीमें
शासन द्वारा स्वच्छता मिशन फेस द्वितीय के तहत नगरीय क्षेत्र पूर्ण रूप से स्वच्छ कर एक स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके लिए राज्य मिशन निदेशक नेहा शर्मा की ओर से गाइड लाइन जारी की गई है। अभियान एक फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होगा मिशन निदेशक की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। - सत्यानंद, डीपीएम, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) नगर पालिका परिषद, बलिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed