कैसरगंज/रिसिया (बहराइच)। सड़कों की हालत दुरुस्त करने को लेकर शासन से कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद जिले में कई सड़कों की हालत बेहद खराब है। इनसे गुजरना किसी मुसीबत से कम नहीं है। अक्सर गिरकर लोग जख्मी भी हो जाते हैं। कैसरगंज में चकपिहानी मार्ग पर गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कत होती है। पैदल निकलने से भी लोग डरते हैं।
स्कूली वाहनों के भी दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना रहता है। स्थानीय निवासी राकेश गुप्ता, वहीद अहमद, विनोद कुमार सिंह, गिरधारी लाल आदि ने सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है। कैसरगंज से पबना जाने वाला मार्ग भी काफी जर्जर हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से लेेकर पबना होते हुए गाजीपुरवा तक जाने वाले इस मार्ग की वर्षों से मरम्मत नहीं कराई गई है। सड़क की गिट्टियां उखड़ चुकी हैं। स्थानीय निवासी जगदीश राजपूत, मो.अकरम, रामसमुझ यादव, देवेश पाल व डॉ. राजकुमार श्रीवास्तव ने सड़क की मरम्मत न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर, रिसिया में किसान पेट्रोल पंप इटकौरी से सोखा के ग्लोबल विद्यालय होते हुए जटेसर असम रोड जाने वाला मार्ग भी जर्जर है। दो वर्षों से लोग इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं। दीपक मुनका, अरविंद, वसीम शेरवानी, बलजीत सिंह, सईद खां समेत अन्य लोगों ने शीघ्र मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है। डीएम डॉ. दिनेेश चंद्र का कहना है कि सड़कों के निर्माण व मरम्मतीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इन सड़कों का भी कायाकल्प कराया जाएगा।