लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   Body elections: After the reservation was decided, there was a competition among the people for the ticket.

निकाय चुनाव : आरक्षण तय होने के बाद लोगों में मची टिकट की होड़

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 08 Dec 2022 08:00 AM IST
Body elections: After the reservation was decided, there was a competition among the people for the ticket.
निकाय चुनाव : आरक्षण तय होने के बाद लोगों में मची टिकट की होड़

अमरोहा। जिले में सभी निकायों के अध्यक्ष पद के आरक्षण की स्थिति साफ होते ही दावेदार सामने आने लगे हैं। कई अपने बिरादरी के वोट का आकड़ा दर्शाते हुए टिकट की मांग रहे हैं। जिले में कुल नौ नगर निकाय हैं। इसमें 5 पालिका और 4 पंचायत हैं। नौ निकायों में से चार पर अध्यक्ष पद की सीट सामान्य होने पर टिकट मांगने वालों की संख्या बढ़ गई है। इन सीटों पर चुनाव में उतरने को किसी भी बिरादरी के लिए बंदिश नहीं है। लिहाजा टिकट की मांग करने वालाें के नाम भी खुलकर सामने आने लगे हैं। इस बार गजरौला, बछरायूं और धनौर नगर पालिका के अध्यक्ष पद एससी होने पर दिग्गजों को झटका लगा है। हसनपुर नगर पालिका की सीट महिला के आरक्षित हुई तो पहले से चुप्पी साधकर बैठे कई लोगों ने अपने नाम जिलाध्यक्ष को सौंप दिए हैं। अमरोहा नगर पालिका की सीट सामान्य होने से भाजपा के नेताओं में अंदर खाने खींचतान देखने को मिल रही है। दावेदार खुद को मजबूत उम्मीदवार बताकर अपना आवेदन पार्टी जिलाध्यक्ष को सौंप रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर ने बताया कि दावेदारों के आवेदन आ रहे हैं।
अमरोहा नगर पालिका सीट से कई दिग्गज मैदान में
वैसे तो अमरोहा नगर पालिका अध्यक्ष का पद आरक्षण साफ होने से पहले कई दावेदार मैदान में थे, लेकिन सीट के सामान्य श्रेणी में आने के बाद कुछ दावेदारों को खुद-ब-खुद किनारा करना पड़ा। अब भाजपा से वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन दोबारा मैदान में हैं। जबकि वार्ड 18 से सभासद प्रतीक शर्मा और और स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख एडवोकेट सुधांशु विश्नोई ने दावेदारी पेश की है। वहीं सपा से पूर्व एमएलसी परवेज अली दावेदार थे, लेकिन उनके नगर के वोट काटने के बाद असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लेकिन सपा से पूर्व चेयरमैन अफसर परवेज भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसके अलावा नगर के मोहल्ला बटवाल निवासी तसव्वर अजान निर्दलीय तौर पर मैदान में आ खड़े हुए हैं। आजाद समाज पार्टी (काशी राम) से चौधरी महाराज सिंह एडवोकेट अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी से मुस्ताक मलिक क नाम सामने आ रहा है।

उझारी नगर पंचायत में नौ नाम आए सामने
उझारी नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर लंबे समय ये कांठ विधानसभा सीट से विधायक व सपा के पूर्व कैबीनेट मंत्री कमाल अख्तर का दबदबा रहा है। इस बार भी सीट सामान्य श्रेणी में है। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से चार नाम सामने आए हैं। इसमें वसीम अल्वी, राजीव कंसल, मनीराम पाल, अरमान तवंर शामिल हैं। इसके अलावा सपा से वर्तमान चेयरमैन हुमैरा अख्तर, बहुजन समाज पार्टी से चौधरी इक्तेदार हुसैन, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से नौशाद एडवोकेट का भी नाम सामने आ रहा है। जबकि अथ्हर एहसान निर्दलीय मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा एआईएमआई पार्टी से शरद कुमार जिंदल उर्फ जॉनी भैया ने भी दावेदार की है।
हसनुपर में भाजपा से 12 और सपा से तीन लोग मांग रहे टिकट
हसनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुर्सी की चाह रखने वालों की भी लंबी लाइन है। भाजपा के बारह नाम सामने आए हैं। जिसमें आंचल अग्रवाल, रेनू तिवारी, रेसू अग्रवाल, कविता सैनी, उषा शर्मा, मीनू शर्मा, मंजू बंसल, सीमा गुप्ता, आरती गुप्ता, सरोज प्रजापति,राजेश सैनी, मुन्नी देवी सैनी शामिल हैं। जबकि सपा से टिकट की मांग करने वालों में गुलिस्ता त्यागी, शाहीन कुरैशी, रूबी कौसर के नाम चर्चाओं में हैं। वहीं बसपा से नाजमीन का नाम उजागर हुआ है। एआईएमआईएम से रुकैया अंसारी, शबनम चिश्ती, खुशबू आरा टिकट मांग रहे हैं। शिवसेना से नीलू अग्रवाल और आप से नाजिया खानम टिकट मांग रही हैं।
नवगठित सैदनगली में सपा से चार और भाजपा से तीन दावेदार मांग रहे टिकट
सैदनगली नगर पंचायत का इस बार ही गठन हुआ है। पहली बार यहां के मतदाता अपना अध्यक्ष चुनेंगे। लोगों को उम्मीद थी कि पहली बार सीट सामान्य श्रेणी में रहेगी, लेकिन सीट का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हुआ है। ऐसे में कई नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिर भी राजनीतिक दलों से टिकट मांगने वालों की कमी नहीं है। यहां कांग्रेस से विजय कुमार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। जबकि सपा से नासिर परवेज, कासिम रजा, दीपक सिंह, कमरुद्दीन कुरेशी टिकट मांग रहे हैं। भाजपा से राजीव बजरंगी, वीर सिंह सैनी, मुदित गुर्जर द्वारा दावेदारी पेश करने की बात चर्चाओं में है। भाजपा के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक की भाभी व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी अभिषेक कोशिक की पत्नी अनुकृति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखती हैं। उनकी भी दावेदारी है, लेकिन अभी खुलकर सामने नहीं आए हैं। ऐसे ही बसपा से मोहित भाटी, शफीक अहमद एडवोकेट और आम आदमी पार्टी से शाहिद सिद्दीकी टिकट की मांग कर रहे हैं।
जोया में चार दलों से छह लोगों के नाम सामने आए
जोया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों की सूची बेहद कम हैं। अभी तक बसपा पार्टी से यामीन का नाम सामने आया है। जबकि समाजवादी पार्टी से जुबेर और जाहिद टिकट की मांग कर रहे हैं। ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी से मोहित भारद्वाज और नफीस ने दावेदारी पेश की है। वहीं कांग्रेस से मोहसिन रजा का नाम चर्चाओं में है।
विज्ञापन
नौगांवा सादात में छह निर्दलीय मैदान में आने की तैयारी में
अंग्रेजी हुकूमत के दौर की नौगांवा सादात नगर पंचायत का आरक्षण सामान्य के लिए हैं। यहां कोई भी और किसी भी वर्ग का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। ऐसे में हाजी नईम हसन, हाजी चांद आलम, हाजी नदीम अब्बास जैदी, शहंशाह उर्फ सन्नू, शाहिद कुरैशी, सिराज अब्बास आब्दी के निर्दलीय तौर पर मैदान में आने की तैयारी में हैं। जबकि शहाबुद्दीन अंसारी ने भाजप से टिकट की दावेदारी पेश की है, ये चर्चाओं में है।
गजरौला में भाजपा से चार नामों की चर्चा
आक्षण की सूची जारी होने के बाद गजरौला नगरपालिका के वर्तमान अध्यक्ष को झटका लगा है। इस सीट का आरक्षण पद के लिए सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम रतन सिंह जाटव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश प्रधान, हेम सिंह आर्य, कमलेश आर्य, बसपा से पूर्व विधायक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरपाल सिंह दावेदार हैं। समाजवादी पार्टी व कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
बछरायूं और धनौरा नगर पालिका में भी पद को लिए होड़
बछरायूं और मंडी धनोरा नगर पालिका सामान्य श्रेणी से इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई है। दोनों नगर पालिकाओं के वर्तमान अध्यक्षों को झटका लगा है। इस बार अध्यक्ष की कुर्सी के लिए समाजवादी पार्टी से सुरेंद्र, बबलू ,शिवकुमार, राजू पाल, राजन कुमार दावेदारी पेश कर रहे हैं। जबकि भाजपा से चंद्रपाल सिंह, शंकर जाटव, सुनील बाल्मीकि, छुट्टन सिंह, पंकज सागर, जुगनू टिकट की मांग कर रहे हैं। ऐसे ही धनौरा के लिए दुलीचंद, हितेश जाटव, नरेंद्र जाटव, विशाल कुमार वाल्मीकि, राजेश्वर प्रसाद, कपिल चंद्रा, प्रमोद दिवाकर, नीरज देवी के नाम चर्चाओं में है। जबकि समाजवादी पार्टी से आलोक कुमार भारती, नौबहार सिंह, लता सागर के नाम उजागर हुए हैं। बसपा से जितेश कुमार और एआईएमआईएम से दावेदारी पेश करने वालों में यशपाल राणा का नाम चर्चाओं में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;