अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में तिरंगा यात्रा निकालने वाले छात्र नेता ठाकुर अजय सिंह एवं सोनवीर सहित छह छात्रों को एएमयू प्रॉक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। छात्र नेताओं पर असामाजिक तत्वों के साथ यात्रा निकालने एवं कैंपस का शैक्षणिक माहौल खराब करने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगे हैं।
बरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर दलवीर सिंह के पौत्र एवं छात्र नेता ठाकुर अजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कैंपस में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। बाइक पर सवार दर्जनों छात्रों ने यात्रा के दौरान वंदेमातरम एवं भारत माता की जय आदि के नारे लगाए थे।
यात्रा का उद्देश्य वीर एप के माध्यम से शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाने के प्रति जागरूकता पैदा करना था। यात्रा का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप एथलेटिक्स ग्राउंड से बाब-ए-सैयद तक किया गया था।
तिरंगा यात्रा के बाद एएमयू प्रॉक्टर प्रो. एम मोहसिन खान ने ठाकुर अजय सिंह एवं सोनवीर सिंह सहित पांच-छह छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।