गंजडुंडवारा। नगर के तेल मिल कालोनी निवासी एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। उसने एक मकान में छिपकर जान बचाई। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तेल मिल कालोनी निवासी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि वह शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे थाना रोड से अपने घर जा रहा था। तभी कार सवार विनीत मिश्रा निवासी सुदामापुरी, देवेंद्र, पन्नू, गजेंद्र निवासी महमूदपुर तथा स्कूटी सवार निशांत वर्मा निवासी महमूद ने उसे घेर लिया। उसका आरोप है कि उस पर आरोपियों ने हमला। वह बचने के लिए कालोनी निवासी एक व्यक्ति के घर में घुस गया और जान बचाई। उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ममले की जांच पड़ताल कर रही है।