न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Updated Sun, 06 Sep 2020 09:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आगरा में एक थाना प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर/थानेदार) और अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी के बीच बातचीत का ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें प्रभारी निरीक्षक पदाधिकारी को नसीहत देते सुने जा रहे हैं। वह कह रहे हैं कि ऐसे राजनीति नहीं करोगे, हमने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।
दरअसल, जिलाधिकारी आवास के सामने एक कोठी के बाहर टाइल्स लगे हैं। उन पर देवी-देवताओं के चित्र बने हैं। टाइल्स हटवाने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। कुछ कार्यकर्ता कोठी के अंदर भी पहुंच गए थे। सूचना पर थाना रकाबगंज के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वहां पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- आगरा के सपा नेता ने लगवाए थे लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी के आपत्तिजनक पोस्टर, गिरफ्तार
इसके बाद हिंदू महासभा के पदाधिकारी संजय जाट ने उन्हें फोन मिलाया । कहा कि मुकदमा दर्ज कराना है। निरीक्षक ने उन्हें बताया कि नेता क्या होता है। उसका काम क्या है। उन्होंने प्रदर्शन पर आपत्ति जताई। कहा कि मेरी छवि के बारे में किसी से भी पूछ लेना। मैंने अपनी छवि बनाई है। मेरे बारे में पता कर लेना, जिस तरीके से आज जो कुछ भी हुआ, यह बर्दाश्त से बाहर हैं।
पदाधिकारी को दी नसीहत
हिंदू महासभा के पदाधिकारी से प्रभारी निरीक्षक कह रहे हैं कि आप लोग आओ। राजनीति कैसे करनी है। मैं बता दूंगा। आप चमक जाएंगे। जनता की समस्या उठाओ। दंगा भड़काने का काम नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे राजनीति नहीं करोगे। मेरे थाना क्षेत्र में, हमने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने यह भी कहा कि जिले में पुलिस-पीएसी से लेकर एडीजी स्तर के अधिकारी तक हैं। दोनों के बीच बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जाएगी।
सार
- ऑडियो में पदाधिकारी से प्रभारी निरीक्षक कह रहे हैं कि आप लोग आओ। राजनीति कैसे करनी है। मैं बता दूंगा।
विस्तार
आगरा में एक थाना प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर/थानेदार) और अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी के बीच बातचीत का ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें प्रभारी निरीक्षक पदाधिकारी को नसीहत देते सुने जा रहे हैं। वह कह रहे हैं कि ऐसे राजनीति नहीं करोगे, हमने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।
दरअसल, जिलाधिकारी आवास के सामने एक कोठी के बाहर टाइल्स लगे हैं। उन पर देवी-देवताओं के चित्र बने हैं। टाइल्स हटवाने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। कुछ कार्यकर्ता कोठी के अंदर भी पहुंच गए थे। सूचना पर थाना रकाबगंज के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वहां पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- आगरा के सपा नेता ने लगवाए थे लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी के आपत्तिजनक पोस्टर, गिरफ्तार
इसके बाद हिंदू महासभा के पदाधिकारी संजय जाट ने उन्हें फोन मिलाया । कहा कि मुकदमा दर्ज कराना है। निरीक्षक ने उन्हें बताया कि नेता क्या होता है। उसका काम क्या है। उन्होंने प्रदर्शन पर आपत्ति जताई। कहा कि मेरी छवि के बारे में किसी से भी पूछ लेना। मैंने अपनी छवि बनाई है। मेरे बारे में पता कर लेना, जिस तरीके से आज जो कुछ भी हुआ, यह बर्दाश्त से बाहर हैं।
पदाधिकारी को दी नसीहत
हिंदू महासभा के पदाधिकारी से प्रभारी निरीक्षक कह रहे हैं कि आप लोग आओ। राजनीति कैसे करनी है। मैं बता दूंगा। आप चमक जाएंगे। जनता की समस्या उठाओ। दंगा भड़काने का काम नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे राजनीति नहीं करोगे। मेरे थाना क्षेत्र में, हमने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने यह भी कहा कि जिले में पुलिस-पीएसी से लेकर एडीजी स्तर के अधिकारी तक हैं। दोनों के बीच बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जाएगी।