लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Class Eight Student Commits Suicide Blame Teacher Beat Etah News In Hindi

एटा: शिक्षक की पिटाई से क्षुब्ध कक्षा आठ के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में कोहराम

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: Abhishek Saxena Updated Fri, 03 Dec 2021 12:13 AM IST
सार

गांव के लोगों ने बताया सचिन पढ़ाई में होशियार था। उसे अधिकांश समय पढ़ते ही देखा जाता था। होशियार होने के कारण ही उसके साथ के लड़के उससे पढ़ाई के संबंध में जानकारी करते रहते थे। 

Class Eight Student Commits Suicide Blame Teacher Beat Etah News In Hindi
एटा: छात्र की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एटा जनपद में बागवाला थाना क्षेत्र के गांव कासौन निवासी कक्षा आठ के 12 वर्षीष छात्र ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय में शिक्षक के डांटने और पीटने से किशोर क्षुब्ध था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है।



कक्षा आठ का था छात्र
गांव कासौन निवासी नरेश ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र सचिन गांव के ही विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ता था। बुधवार को वह सुबह के समय स्कूल गया। वहां किसी बात को लेकर साथियों से मारपीट हो गई। इस पर स्कूल के शिक्षक ने उसे कमरे में बंद कर मारपीट की और बैग बाहर फेंक कर परिजनों को बुलाकर लाने को कहा। इसी बात को लेकर सचिन ने घर आकर दोपहर करीब दो बजे फांसी लगा ली। अन्य बच्चों के घर पहुंचने पर मामले की जानकारी हुई। नरेश ने कहा कि थाने में तहरीर दे दी है।


पल्लेदारी करता है पिता
नरेश ने बताया वह खेतीबाड़ी के साथ पल्लेदारी का कार्य करता है। बुधवार को काम के सिलसिले में एटा आया था। पत्नी संगीता देवी खेत पर गईं थी। जबकि अन्य बच्चे स्कूल से नहीं लौटे थे। इस दौरान ही सचिन को फांसी लगाने का मौका मिल गया।

पढ़ाई में होशियार था सचिन 
पोस्टमार्टम हाउस पर गांव के लोगों ने बताया सचिन पढ़ाई में होशियार था। उसे अधिकांश समय पढ़ते ही देखा जाता था। होशियार होने के कारण ही उसके साथ के लड़के उससे पढ़ाई के संबंध में जानकारी करते रहते थे। 

ममला संज्ञान में आया है। विद्यालय में लड़के लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। इस पर शिक्षक द्वारा डांट लगा दी गई और माता-पिता को बुलाने की बात कही थी। छात्र ने घर जाकर फांसी लगा ली। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर कोई दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  संजय सिंह, बीएसए

छात्र द्वारा घर जाकर फंसी लगाई गई है। परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जाएगी। परिजनों का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने आएंगे। कालू सिंह, सीओ सिटी 
कासगंज: दिनदहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या से सनसनी, परिवार में मचा कोहराम
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed