फतेहपुर सीकरी। आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे स्थित कौरई टोल प्लाजा पर गुरुवार को विवाद के बाद जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इससे हड़कंप मच गया। घटना के दौरान बीचबचाव में टोल के सुरक्षा गार्ड भी चुटैल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में टोल प्लाजा मैनेजर ने थाने में तहरीर दी है।
गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे फतेहपुर सीकरी से खेड़ा जाट निवासी छह-सात लोग बोलेरो से आगरा की ओर जा रहे थे। कौरई टोल प्लाजा पर पहुंचते ही टोल कर्मी ने उनसे शुल्क मांगा। इसी बात पर उनमें विवाद हो गया। देखते ही देखते उनमें मारपीट हो गई। इसी दरम्यान बोलेरो सवारों ने फोन कर दिया। इसके कुछ ही देर में डीसीएम भरकर ग्रामीण पहुंचे और टोल कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना में टोल के सुरक्षा गार्ड भी चुटैल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मनोज निवासी वाटर वर्क्स, नासिर निवासी मौरापाड़ा, परमसुख निवासी खेड़ाजाट, देवेंद्र निवासी श्यामो को पकड़ लिया। मामले में टोल मैनेजर एसएस बरूआ ने थाने में तहरीर दी है। मामले में देर रात तक दोनों पक्षों में सुलहनामे पर वार्ता चल रही थी।