चाय बेचने से संघर्ष की शुरुआत कर सफलता का शिखर छूने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कॉलेज के दिनों में अमूमन मामू टी स्टॉल का काम संभालते थे।
अब सीएम जयराम के उपसचिव नियुक्त किए गए एचएएस अफसर केवल शर्मा का चाय कनेक्शन सामने आया है। कॉलेज के दिनों में पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए केवल ट्रिब्यूनल की कैंटीन में चाय बेचा करते थे।
कड़े संघर्ष के बाद एचएएस अफसर बने केवल को अब जयराम ठाकुर का उपसचिव नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उपसचिव बने केवल शर्मा का संघर्ष किसी मिसाल से कम नहीं है। पढ़ने-लिखने की उम्र में परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ पड़ गया। शिलाई से शिमला आ गए।