लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   himachal cm jairam thakur deputy secretary keval sharma story

कभी चाय बेचने वाले आज बने मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी

कपिल ठाकुर/अमर उजाला, नाहन/नौहराधार (सिरमौर) Updated Mon, 01 Jan 2018 10:21 AM IST
himachal cm jairam thakur deputy secretary keval sharma story

चाय बेचने से संघर्ष की शुरुआत कर सफलता का शिखर छूने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कॉलेज के दिनों में अमूमन मामू टी स्टॉल का काम संभालते थे।



अब सीएम जयराम के उपसचिव नियुक्त किए गए एचएएस अफसर केवल शर्मा का चाय कनेक्शन सामने आया है। कॉलेज के दिनों में पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए केवल ट्रिब्यूनल की कैंटीन में चाय बेचा करते थे।


कड़े संघर्ष के बाद एचएएस अफसर बने केवल को अब जयराम ठाकुर का उपसचिव नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उपसचिव बने केवल शर्मा का संघर्ष किसी मिसाल से कम नहीं है। पढ़ने-लिखने की उम्र में परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ पड़ गया। शिलाई से शिमला आ गए।

दिन में कैंटीन में काम करते, रात को पढ़ाई

यहां दिहाड़ी-मजदूरी की और परिवार का पालन-पोषण करने लगे। एक समय आया कि पढ़ाई छूट गई। बिना हिम्मत हारे कैंटीन में चाय बेचना शुरू कर दी और अपने बल पर पढ़ाई शुरू की। एचएएस अधिकारी बने और आज सीएम के उपसचिव बनकर युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की।

केवल शर्मा का यहां तक पहुंचने के लिए उनके जीवन का संघर्ष झकझोरने वाला है। सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी बने एचएस अधिकारी केवल राम शर्मा ने शिमला में ट्रिब्यूनल कोर्ट की कैंटीन में चाय बेचकर अपनी पढ़ाई की। उनके भाई शर्माचंद भी मजदूरी करते थे।

जब वे शिमला के कोटशेरा कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहे थे तो घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

कॉलेज छोड़ने के बाद उन्होंने ट्रिब्यूनल कोर्ट की कैंटीन में चाय बेचनी शुरू की। दिन में कैंटीन में काम करते और रात को पढ़ाई। 2006 में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एचएएस की एलाइड परीक्षा उत्तीर्ण की। 2013 बैच में वह एचएएस बने।

पहले इन बड़े पदों पर रहे हैं केवल शर्मा

हिमाचल प्रदेश सरकार
हिमाचल प्रदेश सरकार
शिलाई के नाया पंजोड़ गांव के रहने वाले केवल शर्मा इसके बाद मंडी जिले के निरमंड तहसील में तहसीलदार के पद पर रहे। नाहन में रिकवरी तहसीलदार और एसी टू तीसी सिरमौर के पद पर भी कार्यरत रहे। इसके बाद केवल शर्मा पीजीआई चंडीगढ़ में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे।

2017 में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उन्होंने संयुक्त निदेशक के पद पर कार्य किया। हाल ही में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद उन्हें सीएम का डिप्टी सेक्रेटरी तैनात किया है। उधर, केवल के भाई शर्मा चंद ने बताया कि 2004 में वह उसका भाई बेरोजगार थे। दिहाड़ी लगाते थे। कैंटीन मिलने पर केवल उसमें चाय बेचता था। 

उसने उच्च शिक्षा प्राइवेट ही की। आज मेहनत का फल मिला है। केवल शर्मा को मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी बनाए जाने पर गिरिपार क्षेत्र में जश्न का माहौल है। उनकी नियुक्ति के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

पीटीएफ के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी और मेहनत के बलबूते पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। शर्मा गिरिपार क्षेत्र के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;