ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर बात करने से मना करने से सेना के एक जवान ने मेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। हिमाचल के धर्मशाला के दाड़ी निवासी मेजर शिखर थापा (29) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर के बुचर पोस्ट की है। आरोपी जवान को सेना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पति की मौत की खबर सुनते ही मेजर की पत्नी सुविधा थापा बेहोश हो गईं।
शिखर और सुविधा स्कूल में एकसाथ पढ़ते थे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। उनका चार माह का बेटा सुवीर है। कंड वार्ड के पार्षद सुनील विक्रम खनका ने बताया कि मेजर शिखर का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह चौपर से धर्मशाला पहुंचेगा।
बुधवार को दाड़ी स्थित श्मशानघाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सेना की 8 राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) में तैनात 71 आर्म्ड रेजीमेंट के मेजर शिखर थापा ने मंगलवार को अचानक पोस्ट का निरीक्षण किया।
इस दौरान एक जवान को उन्होंने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पाया। उन्होंने जवान का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे डांट फटकार लगाई। इस क्रम में मोबाइल फोन टूट गया। इससे नाराज जवान की मेजर से कहा सुनी हो गई।
थोड़ी देर बाद जब मेजर वापस जाने लगे तो जवान ने अपनी एके-47 रायफल से मेजर थापा को दो गोलियां मारीं। मेजर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
श्रीनगर स्थित सेना की 15 कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि यह एक दुखद घटना है, जिसमें कहासुनी के दौरान जवान ने अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सेना उर पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की जा चुकी है।
ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर बात करने से मना करने से सेना के एक जवान ने मेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। हिमाचल के धर्मशाला के दाड़ी निवासी मेजर शिखर थापा (29) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर के बुचर पोस्ट की है। आरोपी जवान को सेना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पति की मौत की खबर सुनते ही मेजर की पत्नी सुविधा थापा बेहोश हो गईं।
शिखर और सुविधा स्कूल में एकसाथ पढ़ते थे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। उनका चार माह का बेटा सुवीर है। कंड वार्ड के पार्षद सुनील विक्रम खनका ने बताया कि मेजर शिखर का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह चौपर से धर्मशाला पहुंचेगा।
बुधवार को दाड़ी स्थित श्मशानघाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सेना की 8 राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) में तैनात 71 आर्म्ड रेजीमेंट के मेजर शिखर थापा ने मंगलवार को अचानक पोस्ट का निरीक्षण किया।
इस दौरान एक जवान को उन्होंने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पाया। उन्होंने जवान का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे डांट फटकार लगाई। इस क्रम में मोबाइल फोन टूट गया। इससे नाराज जवान की मेजर से कहा सुनी हो गई।
थोड़ी देर बाद जब मेजर वापस जाने लगे तो जवान ने अपनी एके-47 रायफल से मेजर थापा को दो गोलियां मारीं। मेजर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
श्रीनगर स्थित सेना की 15 कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि यह एक दुखद घटना है, जिसमें कहासुनी के दौरान जवान ने अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सेना उर पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की जा चुकी है।