मोहाली के गांव मौली बैदवान में एकतरफा प्यार में युवक ने 62 वर्षीय बुजुर्ग जगतार सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान गुरप्रताप सिंह उर्फ सोना वासी मौली बैदवान के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
मृतक की पत्नी स्वर्ण कौर ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे आरोपी गुरप्रताप दीवार फांद कर उनके घर में घुसा और बाथरूम में आकर छिप गया। जब सुबह उनकी बहू रूपिंदर कौर उठी तो उसने आरोपी को वहां छिपा हुआ देखा। इस पर उसने शोर मचा दिया। इसके बाद जगतार सिंह समेत घर वालों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने खुद को बचाने के लिए जगतार सिंह को मारना शुरू कर दिया। कई बार उसकी छाती पर वार किए और उसका सिर पानी वाली मोटर पर पटका।
इसके बाद आरोपी दीवार फांद कर वहां से भाग निकला लेकिन आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पिटाई के कारण बुजुर्ग जगतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए फेज-6 सिविल अस्पताल में रखा गया है। आरोपी गुरप्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी गुरप्रताप सिंह मृतक की पोती का काफी समय से पीछा कर रहा था। इसके लिए कई बार उसे चेतावनी भी दी गई थी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। गलत मंशा से वह रविवार सुबह लड़की के घर में घुसा जहां पर उसकी घरवालों से हाथापाई हुई। इस दौरान दादा जगतार सिंह की मारपीट से मौत हो गई।