विज्ञापन

मोहाली

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Mohali News: प्यार में मिला धोखा नहीं हुआ बर्दाश्त, फंदे पर झूली 26 वर्षीय युवती, पिता ने जताया ये शक

पंजाब के मोहाली में एक युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में थाना फेज-8 की पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान गैवी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में कमलदीप सिंह निवासी बरनाला ने बताया कि उसकी बड़ी बहन जसवीर कौर (26) करीब दस साल से मोहाली में रह रही थी। वह ब्यूटी पार्लर और शूटिंग का काम करती थी। छह मार्च को दोपहर करीब सवा तीन बजे जसवीर की सहेलियों का फोन आया कि जसवीर बीमार है और उसे वे फेज-6 स्थित अस्पताल लेकर जा रही हैं। कुछ समय बाद पता चला कि जसवीर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

वहीं उन्हें उनकी बुआ की लड़की कृष्णा ने बताया कि उसे सुबह जसवीर का फोन आया था और वह कह रही थी कि गैवी ने उसके साथ प्यार में धोखा किया है। उसने अब तक शादी करने का आश्वासन देकर उसे कहीं और भी शादी नहीं करने दी। वहीं अब जब उसे शादी के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इससे वह परेशान है। इसके कुछ देर बाद उसे पता चला कि जसवीर कौर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पिता का आरोप- बेटी ने आत्महत्या नहीं की, उसे मारा गया
जसवीर कौर के पिता बलदेव सिंह ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसे किसी ने मारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी के आत्महत्या करने का पता चलने पर वह मोहाली पहुंचे तो पुलिस के सामने देखा कि जिस पंखे पर उसके लटकने की बात कही गई है, वह पूरी तरह सही सलामत है। अगर बेटी ने उस पंखे पर फंदा लगाया होता तो उसकी पंखुडी मुड़ गई होती और पंखे पर लगी धूल भी नीचे गिरी होती लेकिन यहां न तो पंखे की पंखुड़ी मुड़ी है और न ही उस पर लगी धूल नीचे गिरी। इतना ही नहीं, उसकी सहेलियों ने कहा था कि उसने कमरे की कुंडी लगाकर फंदा लगाया है। लेकिन कमरे की कुंडी बिल्कुल सही है।
 
... और पढ़ें

Mohali News: व्यापार में बार-बार हुआ नाकाम तो होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान, ढकोली का मामला

पंजाब के मोहाली जिले के ढकोली में व्यापार में बार-बार नाकाम होने के बाद दिमागी तौर पर परेशान चल रहे एक 58 वर्षीय व्यक्ति ने एक होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर डेराबस्सी के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान कुलदीप शर्मा निवासी कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है। हालांकि मौजूदा समय में वह बलटाना में रहता था। वह पिछले एक साल से व्यापार को लेकर दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था। 

मृतक की पत्नी ने बताया कि वह लंबे समय व्यापार में लगा था और कई अलग-अलग तरह के कामों में हाथ अजमाया लेकिन हर बार काम नहीं चलने के बाद जिंदगी से निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। पत्नी ने बताया कि जिस होटल से उन्होंने छलांग लगाई है, उसमें उन्होंने कभी पार्टनरशिप की थी और एक साल पहले उन्होंने वहां से भी अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी थी। इसके बाद मृतक ने बलटाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर सिगरेट का खोखा खोला था। उसमें भी कामयाब नहीं हो सके तो वह दिमागी तौर पर परेशान रहने लगा। होटल में पुरानी पार्टनरशिप होने के कारण वाह टाइम पास करने अक्सर जाते थे। इस कारण छत पर जाने से उन्हें कोई रोकता नहीं था।
... और पढ़ें

Mohali: नाबालिग पोती पर थी गलत नजर, सुबह पांच बजे घर में घुसा, रोकने पर दादा को पीटकर मार डाला

मोहाली के गांव मौली बैदवान में एकतरफा प्यार में युवक ने 62 वर्षीय बुजुर्ग जगतार सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान गुरप्रताप सिंह उर्फ सोना वासी मौली बैदवान के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

मृतक की पत्नी स्वर्ण कौर ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे आरोपी गुरप्रताप दीवार फांद कर उनके घर में घुसा और बाथरूम में आकर छिप गया। जब सुबह उनकी बहू रूपिंदर कौर उठी तो उसने आरोपी को वहां छिपा हुआ देखा। इस पर उसने शोर मचा दिया। इसके बाद जगतार सिंह समेत घर वालों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने खुद को बचाने के लिए जगतार सिंह को मारना शुरू कर दिया। कई बार उसकी छाती पर वार किए और उसका सिर पानी वाली मोटर पर पटका।



इसके बाद आरोपी दीवार फांद कर वहां से भाग निकला लेकिन आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पिटाई के कारण बुजुर्ग जगतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए फेज-6 सिविल अस्पताल में रखा गया है। आरोपी गुरप्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी गुरप्रताप सिंह मृतक की पोती का काफी समय से पीछा कर रहा था। इसके लिए कई बार उसे चेतावनी भी दी गई थी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। गलत मंशा से वह रविवार सुबह लड़की के घर में घुसा जहां पर उसकी घरवालों से हाथापाई हुई। इस दौरान दादा जगतार सिंह की मारपीट से मौत हो गई।
... और पढ़ें

Mohali News: शादी का दिया झांसा फिर किया दुष्कर्म, सात माह की गर्भवती हुई महिला, गर्भपात का दबाव बना रहा आरोपी

पंजाब के मोहाली में एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला सात महीने की गर्भवती है। आरोपी पक्ष उस पर गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है। शिकायत पर आरोपी बॉयफ्रेंड परविंदर सिंह निवासी फिरोजपुर के खिलाफ मटौर थाना पुलिस ने दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 2020 में नौकरी की तलाश में मोहाली आई थी। यहां उसकी दोस्ती आरोपी परविंदर सिंह से हो गई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और एक साथ कमरा लेकर रहने लगे। जहां आरोपी परविंदर ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह उसे पठानकोट ले गया और वहां पर अपना काम करने लगा। 

पीड़िता के कई बार कहने पर भी आरोपी ने उसे अपने घरवालों से नहीं मिलाया और टाल-मटोल करता रहा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। मार्च 2023 में वह मोहाली लौटे। जहां आरोपी के चाचा उनके पास आए। उन्होंने उसे परविंदर से दूर रहने को कहा और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार को सारी घटना की जानकारी दी। दोनों परिवारों ने इस मामले में बातचीत भी की लेकिन आरोपी और उसके परिवार ने शादी से मना कर दिया। इतना ही नहीं वह उस पर गर्भपात करने का भी दबाव डाल रहे हैं।

मलयेशिया के नंबर से घर पर करवाता था बात: पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात नौकरी के दौरान हुई थी। नजदीकियां बढ़ने के बाद साथ रहने लगे थे। आरोपी उसके घरवालों से उसे सीधा फोन पर बात नहीं करने देता था। वह किसी इंटरनेशनल नंबर से घर पर कॉल करवाता था और घरवालों को यह कहने के लिए कहता कि वह मलयेशिया चली गई है और यहां पर सुरक्षित है। जब आरोपी के घरवाले उसे परेशान करने लगे तब उसने अपने परिवार को बताया कि वह मलयेशिया नहीं बल्कि मोहाली में है। इसके बाद परिवार ने आरोपी के घरवालों से बात की।

पीड़िता ने बताया कि वह परविंदर के गांव भी गई थी तो वहां सभी ने उसे मारने के लिए लाठियां उठा ली थी। यहां तक कि उसके चाचा ने उसके कमरे में आकर थप्पड़ भी मारा और उसका फोन छीन लिया था।
... और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर। सांकेतिक तस्वीर।

Mohali News: मोहाली में चौकी प्रभारी और ASI गिरफ्तार, 25 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा

विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली के फेज-छह स्थित पुलिस चौकी में तैनात दो सहायक सब इंस्पेक्टरों को 25 हजार रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें बलजिंदर सिंह मंड चौकी प्रभारी और एएसआई कुलदीप सिंह शामिल है। दोनों शराब के एक मामले में जमानत दिलाने व दूसरे को सह-आरोपी न बनाने के बदले पैसे मांग रहे थे। इससे पहले वह 45 हजार ले चुके थे। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी एक्ट के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना एक में केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस को उम्मीद है कि पूछताछ में कुछ और राज खुलेंगे। विजिलेंस ने दोनों को लुधियाना के गांव मंडियां कलां निवासी रविंदर कुमार की शिकायत पर काबू किया है।

पीड़ित ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया था कि उसके पारस नाम के दोस्त को उक्त थाना प्रभारी ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया था। पारस की शादी तय है। ऐसे में वह उसे जमानत दिलाने के लिए उससे पैसे ले रहे थे। दोनों आरोपी पुलिस मुलाजिम अलग-अलग तारीखों पर 45,000 रुपये ले चुके हैं। जबकि अब इसी शराब के मामले में पारस के साथ उसके एक अन्य दोस्त हरमीत सिंह को बतौर सह आरोपी शामिल न करने के बदले 50,000 रुपये और मांग रहे हैं। जैसे ही विजिलेंस को यह शिकायत मिली, उसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर दोनों को काबू किया है। 

विजिलेंस ने मामले में दो सरकारी गवाह बनाए हैं। ताकि अदालत में केस कमजोर न पड़ जाए। याद रहे कि बलजिंदर सिंह का रसूख इलाके में काफी है। वह समाजसेवा में भी आगे रहता था। 

अब तक चालीस के करीब पुलिस मुलाजिम काबू 
राज्य में नई सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। विजिलेंस ने गत एक साल में 40 के करीब पुलिस मुलाजिमों को रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। सभी जिलों में पुलिस पर विजिलेंस ने कार्रवाई की है। सीएम भगवंत मान साफ कर चुके हैं कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
... और पढ़ें

Mohali News: कैब बुक कर चालक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने इस तकनीक से 'कातिलों' को ढूंढ निकाला

कैब बुक करने के बाद चालक की हत्या कर फरार होने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान रेशम सिंह निवासी गांव ग्याना साबो की तलवंडी, जिला बठिंडा और पंजाबदीप सिंह निवासी गांव साहनेवाला, जिला मानसा के रूप में हुई है। 

पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को 22 मई तक रिमांड पर भेज दिया है। एसएचओ गब्बर सिंह ने बताया कि कैब चालक दयानंद शर्मा का शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है। परिवार वाले शव लेकर पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

मटौर थाने के एसएचओ ने बताया कि मृतक कैब चालक दयानंद शर्मा दो मई की रात से लापता था। जब वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था तो परिवार ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने 10 मई को थाने में शिकायत दी। इसके बाद एसएचओ और एएसआई दविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू की। जब जांच की तो पता चला कि वह कैब में सवारियां छोड़ता था। वह अपने चाचा को आईएसबीटी-43 में उतारकर आ रहा था। उसे सेक्टर-68 से आईएसबीटी-17 के लिए बुकिंग आई। 
... और पढ़ें

Punjab News: दो लाख मांगी रिश्वत...एक लाख में तय हुआ सौदा, विजिलेंस ने सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को दबोचा

विजिलेंस ब्यूरो ने बकाया बिलों के निपटारे और निरीक्षण रिपोर्ट के बदले एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग मोहाली में तैनात एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (क्वालिटी कंट्रोल) को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। हालांकि आरोपी दो लाख रुपये की मांग कर रहा था आरोपी की पहचान आरके गुप्ता के रूप में हुई है। 

आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के बठिंडा थाने में भ्रष्टाचार निरोधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि कुछ और बड़े खुलासे होंगे। आरोपी अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस को लखपत राय निवासी श्री मुक्तसर साहिब ने शिकायत दी थी। पीड़ित ने विजिलेंस को बताया कि वह एक सरकारी ठेकेदार के साथ काम कर रहा है। उसे श्री मुक्तसर साहिब जिले के ब्लॉक कोटभाई के गांव खुन्नण में पीने वाले पानी की सप्लाई संबंधी टेंडर अलॉट किया गया था। 

आरोपी सुपरिंडेंटेंट इंजीनियर ने बकाया बिलों के निपटारे व उक्त प्रोजेक्ट के निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने के बदले उससे दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह रकम बहुत अधिक थी। हालांकि सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ था। इसके बाद उसने इस बारे में विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दी। विजिलेंस ने उक्त शिकायत की जांच की। इसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। 

इस सारे ऑपरेशन की वीडियोग्राफी करवाई गई। साथ ही केस में दो सरकारी गवाह बनाए गए हैं। विजिलेंस ने आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर ली। अब विजिलेंस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ करेगी साथ ही इस मामले में पहल के आधार पर चालान पेश किया जाएगा। विजिलेंस अधिकारियों का दावा है कि इस मामले में शामिल आरोपी को कठोर सजा दिलाई जाएगी।
... और पढ़ें

Mohali News: होटल के कमरे में चली गोली, पंजाब पुलिस के सिपाही की मौत, जांच शुरू

सांकेतिक तस्वीर।
पंजाब पुलिस के एक सिपाही की बुधवार रात फेज-9 स्थित होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सिपाही अश्वनी के रूप में हुई है। अश्वनी के पिता ईश्वर सिंह चंडीगढ़ पुलिस के मुलाजिम हैं और सेक्टर-19 थाने सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। फेज-11 थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

अश्वनी ने बुधवार सुबह ही फेज-9 के एक होटल में कमरा लिया था। बुधवार रात को अचानक उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। होटलकर्मियों ने लगातार दो गोलियां चलने की आवाज सुनी तो सहम उठे। होटल में ठहरे अन्य लोग भी डर गए। इसके बाद होटल के स्टाफ ने सभी कमरों की चेकिंग शुरू की। जब वह अश्वनी के कमरे के पास पहुंचे तो खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद होटल स्टाफ ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो अश्वनी खून से लथपथ पड़ा था। 

आनन-फानन होटलकर्मी उन्हें जीएमसीएच-32 लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि गोली अश्वनी की सर्विस रिवॉल्वर से चली है। जांच में पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन इसकी कोई अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही असल बात का पता चल पाएगी। अश्वनी की एक चार साल की बेटी है।
... और पढ़ें

Mohali News: पिता ने पहले बच्चों को पिलाई जहरीली कोल्ड ड्रिंक, फिर खुद भी पी गया, वजह हैरान कर देगी

पंजाब के मोहाली जिले एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक पिता ने अपनी ही औलाद को मौत के घाट उतारने का फैसला कर डाला। यह सब उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के शक में किया। दोनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाया गया है लेकिन वह अपनी पत्नी को जहर पिलाने में नाकाम रहा। जब वह पत्नी को नहीं पिला सका तो उसने खुद ही जहरीली कोल्ड ड्रिंक पी ली। मगर उसको कुछ नहीं हुआ जबकि जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीने से 12 साल की बेटी की मौत हो गई और 14 साल का बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल है। आरोपी पिता फरार चल रहा है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसके पति के किसी महिला के साथ संबंध हैं और वह उस पर भी शक करता था। रोजाना वह उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता था। शनिवार को जब दोनों बच्चे स्कूल से लौटे तो उसने दोनों बच्चों को जहरीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। इसके बाद वह मुझे भी पिलाने की कोशिश की। जब वह असफल रहा तो खुद पी ली। 

बच्चों की हालत बिगड़ने पर उसने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी को मोरिंडा अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से फिर रोपड़ ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मोहाली के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर बेटी की गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच रेफर कर दिया। यहां पर रात के समय उसकी मौत हो गई जबकि बेटा मोहाली के सरकारी अस्पताल में दाखिल है।

बेटी की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल से भागा
आरोपी पिता ने खुद भी जहरीली कोल्ड ड्रिंक पी रखी थी। उसे मोहाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। देर रात जब उसे बेटी की मौत की खबर मिली और पता लगा कि पुलिस में शिकायत हो चुकी है तो यह सुनकर वह अंधेरे का फायदा उठा वहां से भाग निकला। आरोपी के परिजनों ने बताया कि दो साल पहले इनके बड़े बेटे की सांप के काटने से मौत हो चुकी है। इसके बाद भी आरोपी पिता बाज नहीं आया। अब फिर से अपने ही परिवार का दुश्मन बन गया है।
... और पढ़ें

मोहाली में पांच की मौत: जहरीली गैस ने डेराबस्सी के मीट प्लांट में चार और लालड़ू में ली एक व्यक्ति की जान

पंजाब के मोहाली जिले के गांव बेहड़ा स्थित फेडरल एग्रो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के मीट प्लांट में शुक्रवार को चर्बी के टैंक की सफाई करने उतरे चार कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत हो गई। मृतकों में तीन एक ठेकेदार के पास काम करते थे, जबकि एक व्यक्ति गांव बेहड़ा निवासी स्थायी तौर पर कंपनी में पिछले आठ साल से बतौर प्लंबर कार्यरत रहा था। उनकी मौत से भड़के गांववासियों ने फैक्टरी प्रबंधकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं लालड़ू के गांव जौला कलां में सीवरेज की सफाई करते समय जहरीली गैस से एक नौजवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

डेराबस्सी पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान गांव बेहड़ा निवासी मानक सिंह (25), नेपाल निवासी जनक थापा (35), बिहार निवासी गिरधर पांडेय (25) और बिहार निवासी कुरबान (35) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक मीट प्लांट में चमड़े को एक स्टोर में सुरक्षित रखने के लिए उन पर नमक का लेप कर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाता है। इस नमक वाले पानी को स्टोर में बनी टंकी में जमा कर दिया जाता है जिसे नियमित रूप से पानी बाहर निकल जाता है, जबकि नमक को एक सप्ताह बाद साफ किया जाता है।
... और पढ़ें

Zirakpur News: होटल में मिला हिमाचल की महिला का शव, साथ रहने वाला व्यक्ति व दो बच्चे गायब

पंजाब के मोहाली जिले में लोहगढ़ के सिग्मा सिटी चौक के नजदीक स्थित एक निजी होटल में हिमाचल की एक महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला है। बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों और एक व्यक्ति के साथ यहां होटल में पिछले एक महीने से रह रही थी। होटल में दर्ज जानकारी के मुताबिक महिला का नाम बबीता है और व्यक्ति का नाम सुनीत है। व्यक्ति हिमाचल के कांगड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। 

एसएचओ सिमरजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि उन्हें शाम करीब साढ़े पांच बजे होटल स्टाफ ने सूचना दी थी कि होटल में एक महिला मृत पड़ी है। पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक बबीता (38) नामक महिला दो बच्चों और एक व्यक्ति के साथ होटल में पिछले एक महीने से रुकी थी। उन्होंने होटल स्टाफ को बताया था कि वह हिमाचल में अपनी प्रॉपर्टी बेचकर यहां कोठी की तलाश कर रहे हैं।

पुलिस को होटल स्टाफ ने बताया कि सुनीत रविवार को दोपहर दोनों बच्चों को कहीं छोड़कर आया था और शाम को जब होटल वापस आया तो अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। इसके बाद वह रात 11 बजे होटल से चला गया था और अगले दिन वापस नहीं आया। इस पर उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद शक होने पर उन्होंने होटल की मास्टर चाबी से ताला खोला तो महिला बेड पर पड़ी थी और उसकी नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
... और पढ़ें

Punjab News: पूर्व सीएम चन्नी के रिश्तेदारों पर हमला, घर पर पथराव भी किया, घटना सीसीटीवी में कैद

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार पर हमला हुआ है। मोहाली जिले के गांव अमलाला निवासी एक परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर पर ईंट-पत्थर से हमला करने का आरोप लगाया है। इस हमले में 70 वर्षीय महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में घायल बुजुर्ग महिला धर्म कौर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की बहू की दादी हैं। वहीं हमले में बुजुर्ग महिला की ननद का बेटा भी घायल है।

अस्पताल में भर्ती धर्म कौर ने बताया कि बीती शाम वह अपने दो बेटों, बहू और ननद के बेटे के साथ घर पर थी। इसी दौरान गली से गुजर रहे उसके चचेरे भाई-बहनों की बिना बात उसके लड़के से कहासुनी शुरू कर दी। उसका बेटा जान बचाकर घर आया तो दूसरे पक्ष ने उसके घर पर हमला कर दिया। दरवाजा बंद होने के कारण हमलावरों ने घर के अंदर-ईंटों से हमला किया है। इस हमले में बुजुर्ग और उनकी ननद का बेटा हरनेक सिंह भी घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि हमले की पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इससे साफ पता चलता है कि करीब एक दर्जन लोगों ने घर पर हमला किया है।
... और पढ़ें

Punjab News: 10 लाख में युवक ने बेची अपनी किडनी, चार लाख रुपये मिले, दोगुने के लालच में वह भी गंवाया

पंजाब के मोहाली जिले के गांव जवाहरपुर के नजदीक स्थित इंडस इंटरनेशनल अस्पताल से जुड़ा एक पैसों के लालच में किसी दूसरे की किडनी ट्रांसप्लांट करवाने का मामला सामने आया है। इस ठगी में पुलिस ने अस्पताल के कोऑर्डिनेटर अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सिरसा निवासी कपिल (28) ने पैसों के लालच में 10 लाख रुपये में सौदा तय किया। सोनीपत निवासी सतीश तायल के फर्जी कागजात तैयार करवाया और उनका नकली बेटा अमन तायल बनकर किडनी दे दी। 

किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया छह मार्च को इंडस इंटरनेशनल अस्पताल में पूरी की गई। किडनी देने वाले कपिल के मुताबिक सतीश तायल का नकली बेटा बनने के सभी कागजात अस्पताल में कार्यरत कोऑर्डिनेटर अभिषेक ने तैयार करवाया था। अभिषेक ने उसे किडनी के बदले 10 लाख रुपये देने की बात कही थी।

पीड़ित का आरोप: चार लाख रुपये मिले
कपिल का आरोप है कि किडनी निकलवाने के बाद उसको घर भेजने के बजाय सिर्फ साढ़े चार लाख रुपये दिए गए और एक कमरे में बंद कर दिया गया। साढ़े चार लाख रुपये मिलने के बाद कपिल ने चार लाख रुपये अपने दोस्त की सलाह पर दोगुना करने के लालच में गंवा दिए। अब उसके पास न पैसे बचे हैं और न किडनी। दोनों तरफ से झांसे में आकर लूट जाने के बाद कपिल ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर शिकायत की। 
पुलिस ने उसे छुड़वाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कपिल को असली बेटा दिखाने के लिए असली परिवार के साथ फोटो खिंचवाकर रिकॉर्ड में डाल दिया। वोटर कार्ड और आधार कार्ड भी फर्जी बनाया गया। रिकॉर्ड के साथ गांव पंचायत के दस्तावेज भी लगाए गए थे। यहां तक कि ब्लड रिपोर्ट में भी हेराफेरी की गई है। इस मामले में पुलिस ने राम नारायण निवासी उत्तर प्रदेश, अस्पताल के दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इंडस अस्पताल में कार्यरत कोऑर्डिनेटर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed