मोहाली जिला पुलिस ने कोलकाता में गत वर्ष मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर व जस्सी खरड़ के एक साथी हरबीर सिंह सोहल निवासी अमृतसर को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। वह गैंगस्टर होने के साथ ही सिंगर और गीतकार है, जबकि इसका एक साथी अमृतपाल सिंह सत्ता निवासी गांव वजीदपुर थाना बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब फरार होने में कामयाब हो गया।
एसएसपी विवेकशील सोनी ने शुक्रवार को अपने ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जगरांव में कुछ समय पहले पुलिस मुलाजिमों की हत्या में भी हरबीर सिंह सोहल की अहम भूमिका थी। हरबीर सिंह व उसके रिश्तेदारों के नाम पर ही जयपाल भुल्लर ने खन्ना में अपनी प्रॉपर्टी बनाई हुई है। खरड़ थाने में उक्त दोनें के अलावा कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला व ऑस्ट्रेलिया में रह रहे गैंगस्टर गुरजंट सिंह जंटा पर भी जबरदस्ती वसूली व ऑर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस की जांच में सामने आया था कि गैंगस्टर हरबीर सिंह सोहल गैंस्टर जयपाल भुल्लर का फाइनेंस का सारा काम देखता थ। साथ ही उसने खरड़ के नजदीक अपना ठिकाना बनाया हुआ है। जहां पर वह साथियों के साथ रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने मिले अहम इनपुट के आधार पर गुरुवार देर शाम एक आपरेशन चलाया। इस दौरान हरबीर सिंह को भागोमाजरा के एक खाली फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। जबकि इसका दूसरा साथी पकड़ में नहीं आया। इस दौरान आरोपी से चीन निर्मित तीस बोर के दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, चार नौ एमएम पिस्तौल के मैगजीन व पचास कारतूस शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि जयपाल भुल्लर की हत्या में वह भूमिगत चल रहा था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। उसके पकड़े जाने से कई अन्य वारदात सुलझने भी उम्मीद जगी है।
कनाडा व ऑस्ट्रेलिया में बैठे गैंगस्टरों के संपर्क में थे
एसएसपी ने बताया कि हरबीर सिंह सोहल अपने कनाडा में बैठे साथी अर्शदीप सिंह और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे गैंगस्टर गुरजंट सिंह जंटा के संपर्क में थे। वह उनसे इंटरनेट कॉलिग करता था। वहां से वह इंटरनेट कॉल कर कारोबारियों से फिरौती मांगने व अन्य काम करते थे। वह इस काम में इनपुट का काम करता था। पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी।
अभी तक इनको टारगेट नहीं मिले थे
पुलिस के मुताबिक अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि अभी तक उक्त लोगों को टारगेट नहीं मिले थे। हालांकि हथियार इनके पास पहुंच गए थे। जैसे ही इनको टारगेट मिलने थे। इसके बाद उनकी तरफ से वारदात को अंजाम दिया जाना था। हालांकि अभी तक पकड़े गए गैंगस्टरों से इनका कोई संबंध साफ नहीं हो पाया है। हालांकि जहां तक अकाली नेता विक्रम सिंह मिंडूखेहड़ा की हत्या का मामला है, तो उसके कुछ आरोपी पुलिस ने दिल्ली में पकड़े हैं। एसएसपी विवेकशील सोनी ने कहा कि जल्दी ही उन्हें रिमांड पर लाया जाएगा।
सारी अवैध प्रॉपर्टी करवाएंगे जब्त
एसएसपी ने बताया कि जांच में जो भी प्रॉपर्टी आरोपियों से जुड़ी निकलेगी। इसकी जांच करवाई जाएगी। साथ ही तो भी अवैध प्रॉपर्टी निकलेगी, उस प्रॉपर्टी को जब्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अब जांच में जुटी हुई है। जल्दी ही कई अहम खुलासे होने के आसार है।
किराएदारों की वेरीफिकेशन जरूर करवाए
एसएसपी ने कहा कि देखने में आया है कि ज्यादातर गैंगस्टर रिहायशी सोसाइटियों में रह रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के ऊपर से पर्दा उठाने के लिए किराएदारों की वेरीफिकेशन जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। इस संबंधी पुलिस जल्दी कुछ नए तरीकों पर काम करेगी। इससे लोगों का फायदा होगा।