लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   National Chairman of SCST Commission Vijay Sampla targets Punjab CM Charanjit Channi on Singhu Border Murder

विजय सांपला ने साधा पंजाब सीएम पर निशाना: लखीमपुर जा सकते हैं सीएम चन्नी, तो सिंघु बॉर्डर हत्याकांड पर चुप क्यों हैं 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 21 Oct 2021 06:02 PM IST
सार

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कुंडली बार्डर पर किसानों के धरनास्थल पर हुई अनुसूचित जाति के लखबीर सिंह की हत्या के मामले में सिख मर्यादा के अनुसार भोग करवाया जाए। 

National Chairman of SCST Commission Vijay Sampla targets Punjab CM Charanjit Channi on Singhu Border Murder
विजय सांपला। - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के अनुसूचित जाति के युवक लखबीर सिंह की निर्मम हत्या पर पंजाब की राजनीति में उबाल जारी है। अब इस मामले में पंजाब के सीएम पर भी सवाल उठ रहे हैं। एससीएसटी आयोग के राष्ट्रीय चेयरमैन विजय सांपला ने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी राहुल गांधी की राजनीति चमकाने के लिए लखीमपुर तो जा सकते हैं, लेकिन आज तक सिंघु बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या पर एक शब्द तक नहीं बोले। सांपला लुधियाना में एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। 



यह भी पढ़ें - पंजाब: विधायक बैंस पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने वापस ली शिकायत, अकाली-कांग्रेस नेता पर लगाए आरोप  


सांपला ने कहा कि चन्नी ने लखीमपुर में जाकर किसानों के लिए 50-50 लाख रुपये देने का एलान किया है, लेकिन लखबीर सिंह के परिवार से एक बार मिलने तक नहीं गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित न कहा जाए तो क्या कहा जाए। जिस तरह से सीएम ने लखबीर सिंह के मामले में चुप्पी साध रखी है, उससे उनकी सोच पर सवाल खड़े होना लाजिमी है। 

यह भी पढ़ें - पंजाब: सुखबीर बादल ने चन्नी से पूछा- की कित्ता? इसी सवाल पर कांग्रेस विधायक ने युवक को पीटा था 

विजय सांपला ने कहा कि उनकी ओर से इस पूरे मामले पर ध्यान दिया जा रहा है। उनकी ओर से डीजीपी और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सचिव से भी बात की गई। वह लखबीर सिंह की अंतिम अरदास सिख परंपरा से करवाने के लिए श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को पत्र भी लिख चुके हैं। 

देशभर के अनुसूचित जाति संगठन कर चुके हैं कार्रवाई की मांग
संयुक्त किसान मोर्चा के सिंघु बॉर्डर धरनास्थल पर पंजाब के एक एससी युवक लखबीर सिंह की बेरहमी से हुई हत्या के खिलाफ देशभर से सैकड़ों अनुसूचित जाति संगठनों ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला को शिकायत भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सभी संगठनों ने विजय सांपला से मामले में दोषियों के विरुद्ध अनुसूचित जाति अधिनियम के प्रावधान के अनुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed