विज्ञापन

लुधियाना

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

भारी पड़ी सोशल मीडिया की दोस्ती: ऐसे खुला ब्लैकमेल का घिनौना खेल, निशाने पर बेटियां, तीनों आरोपी अमीर घर से

सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती खतरनाक साबित हो रही है। पंजाब के बठिंडा से एक हिला देने वाली खबर सामने आई है। यहां तीन युवक फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के जरिये पहले लड़कियों से दोस्ती करते फिर दुष्कर्म कर वीडियो बना लेते थे। आरोपी इसी वीडियो के आधार पर पीड़िता को ब्लैकमेल करते थे। आरोपी लड़की पर अपनी सहेली को साथ लाने का दवाब बनाते थे। इसके बाद वह सहेली से भी सामूहिक दुष्कर्म करते और उनका वीडियो बनाकर फिर ब्लैकमेल करते थे। तीनों आरोपी मोगा जिले के गांव सुखानंद के रहने वाले हैं

इस खौफनाक कांड का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक पीड़िता ने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बारे में सहेली को बताया। पीड़ित लड़की ने एक आरोपी को बहाने से बुलाया। लड़की ने परिचितों के साथ मिलकर युवक का फोन छीना और पुलिस को दे दिया। इसके बाद पुलिस ने जांच की और आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।

आरोपी युवक अमीर परिवारों से संबंध रखते हैं और आइलेट्स की पढ़ाई कर रहे हैं। आरोपियों की पहचान गांव सुखानंद निवासी हरमेल सिंह, मनमिंदर सिंह और हरफुल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। रामपुरा फूल के डीएसपी आशवंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुखानंद गांव के तीन युवक सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लड़कियों को भगता भाईका में ले जाकर दुष्कर्म करते हैं। वीडियो बनाने के बाद यह पीड़िता को ब्लैकमेल करते हैं कि वह अपनी सहेली को भी लाए। ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे।

सहेली से भी करते थे दुष्कर्म
बदनामी के डर से पीड़िता अपनी सहेली को आरोपियों को पास ले जाती। आरोपी सहेली से भी दुष्कर्म करते और वीडियो बना लेते थे। इसके बाद उसे भी ब्लैकमेल कर अपनी सहेली को लाने का दवाब बनाते थे। डीएसपी ने का कहना है कि जांच के बाद आरोपी हरमेल सिंह, मनमिंदर सिंह और हरफुल सिंह के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने, धमकी देने और पैसे ऐंठने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
... और पढ़ें

Ludhiana News: छह वर्षीय बच्चे के सिर से गुजरा ट्रक, मौके पर मौत, घायल मां अस्पताल में भर्ती

लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार सरिये से लदे ट्रक ने मुंडियां कलां स्थित जीके स्टेट की रहने वाली निजी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मोनिका और उसके छह वर्षीय बेटे विवान को कुचल दिया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक ने एक्टिवा को पीछे से टक्कर मारी और छह वर्षीय बच्चा विवान टायर के नीचे आ गया और मोनिका की टांगे कुचली गई। बच्चे विवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोनिका निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

हादसे के तुरंत बाद आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में तरनतारन के गांव फतेबाद निवासी पलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक बच्चे के पिता सुमित ओबरॉय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है। सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपनी बाइक से काम पर जा रहा था। उसकी पत्नी मोनिका निजी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल है और बेटा भी वहीं पढ़ता है। दोनों ही स्कूल के लिए एक्टिवा पर जा रहे थे। जब वह अपनी एक्टिवा स्कूल की तरफ मोड़ने लगी तो पीछे से ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। 

टक्कर लगने से उसकी पत्नी व बेटा सड़क पर गिर गए और ट्रक ड्राइवर ने ट्रक उनके ऊपर चढ़ा दिया। बच्चे का सिर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया, जबकि पत्नी की टांगों के ऊपर से ट्रक गुजर गया। बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को निजी अस्पताल दाखिल कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर है। इस मामले में चौकी मुंडिया कलां के जांच अधिकारी स्वर्ण चंद ने बताया कि आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
... और पढ़ें

Bathinda News: खाली प्लॉट में मिला युवक का शव, गले पर मिले निशान, पुलिस को हत्या की आशंका

बठिंडा के हरपाल नगर गली नंबर 7 में स्थित एक खाली प्लॉट में शुक्रवार सुबह एक बाइक चालक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक के गले पर निशान दिखने से मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार (24) निवासी चंदसर बस्ती बठिंडा के तौर पर हुई है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर हर्षित चावला ने बताया कि संस्था के कंट्रोल रूम पर शुक्रवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि हरपाल नगर की गली नंबर 7 के खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा है। इसके बाद वह अपनी टीम के साथ एंबुलेंस समेत मौके पर पहुंचे। युवक मृत पड़ा था और पास ही उसकी बाइक खड़ी थी। 

घटना की सूचना पीसीआर और थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर जांच करने के बाद बाइक से मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान हुई। संस्था सदस्य ने बताया कि मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रात 2:00 बजे अचानक घर से चला गया था। मृतक के पास से मोबाइल और पर्स नहीं मिला है। मृतक के गले पर निशान थे। इससे प्रतीत हो रहा था कि मृतक का किसी कपड़े या चुन्नी से गला घोंटा गया है। फिलहाल पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद शव को संस्था के सहयोग से सिविल अस्पताल पहुंचाया है।
... और पढ़ें

Bathinda News: पानी की डिग्गी में नहाने उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत, दोनों को नहीं आता था तैरना

बठिंडा के माडल टाउन एरिया में स्थित पानी की डिग्गी में मंगलवार दोपहर दो बच्चे नहाने उतरे लेकिन डिग्गी ज्यादा गहरी होने और तैर न पाने की वजह से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बाबू पुत्र सोनू (08), गुरदित सिंह पुत्र हरजीत सिंह (14) निवासी धोबीआना बस्ती बठिंडा के तौर पर हुई है। दोनों मृतकों के शवों को नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने डिग्गी से बाहर निकाला।

धोबीआना बस्ती निवासी आकाश ने बताया कि वह बाबू और गुरदित सिंह नाम के अपने दोस्तों के साथ मंगलवार दोपहर माडल टाउन एरिया में स्थित पानी की डिग्गी पर पहुंचे तो वहां पर बाबू और गुरदित उक्त पानी की डिग्गी में नहाने उतरे लेकिन वह पानी की डिग्गी में नहीं उतरा। जब करीब 20025 मिनट तक वे बाहर नहीं आए तो वह दोनों दोस्तों के परिजनों को बुलाने घर चला गया। वहीं, मौके पर जब दोनों बच्चों के परिजन पहुंचे तो उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद वॉटर वर्कर्स विभाग के अधिकारियों ने उक्त घटना की सूचना नौजवान वेलफेयर सोसायटी के कंट्रोल रूम पर दी।

घटना की सूचना मिलने पर सोसायटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और पानी की डिग्गी में बच्चों की तलाश शुरू की। गुरदित का शव पानी की डिग्गी से कुछ ही समय में बरामद हो गया जबकि बाबू के शव को ढूंढने के लिए संस्था सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे बाद गुरदित का शव डिग्गी से बाहर निकाला गया। संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि दोनों बच्चों को तैरना नहीं आता था।

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौके पर पहुंचे मृतक गुरदित और बाबू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं अपने दोनों दोस्तों को गंवाना वाला आकाश गुमसुम हो गया, उसे परिजन जबरदस्ती घर ले गए। संस्था अध्यक्ष सोनू ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को संस्था द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे।
... और पढ़ें
डिग्गी से बाहर निकाले गए बच्चे के शव के पास खड़े लोग। डिग्गी से बाहर निकाले गए बच्चे के शव के पास खड़े लोग।

Bathinda News: महिला से थे संबंध, विवाद होने पर युवक को बेटे के साथ मिल पीटा, नौजवान ने लगाई फांसी

पंजाब के बठिंडा में एक 27 वर्षीय युवक ने लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक मारपीट से नाराज था। मामले में थाना नथाना पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि एफआईआर में दर्ज इस कहानी पर सवाल उठ रहे हैं।

थाना नथाना पुलिस को दी शिकायत में धीरा सिंह निवासी गांव भुच्चो कलां ने बताया कि 27 मई को उसका 27 वर्षीय बेटा वरसनूर सिंह के साथ आरोपी महिला और उसके बेटे ने मारपीट की। इसके बाद बेटे ने घर पर लोहे के ग्रिल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। 

पीड़ित के अनुसार उसके बेटे वरसनूर सिंह के आरोपी महिला से संबंध थे। मगर दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद से आरोपी महिला उसके बेटे को परेशान कर रही थी और उस पर केस दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। इसके चलते 27 मई को बेटा बात करने महिला के पास गया लेकिन महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसे पीटा। इससे झुब्ध होकर बेटे ने फंदा लगा अपनी जान दे दी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्जकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
... और पढ़ें

Punjab News: दोस्त को उतारा मौत के घाट, अंतिम इच्छा बता शव विसर्जित किया, आत्मिक शांति का पाठ भी कराया

पंजाब के लुधियाना के गांव रछीन के रहने वाले गुरचरण सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सीआईए वन की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। दोनों आरोपी गुरचरण सिंह के अच्छे दोस्त थे। लेन-देन के चक्कर में आरोपियों ने गुरचरण सिंह की हत्या कर दी। 

आरोपियों ने शव को पैक किया और गाड़ी से लेकर श्री कीरतपुर साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने शव को विसर्जित कर दिया। आरोपियों ने बताया कि मृतक के परिवार में कोई नहीं है और वह उसके अच्छे दोस्त हैं। आरोपियों ने मृतक गुरचरण सिंह की आत्मिक शांति के लिए पाठ भी करवाया। पुलिस ने इस मामले में मलेरकोटला के जलवाना निवासी गुरविंदर सिंह गुरी और गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि गांव रछीन निवासी भूपिंदर सिंह ने थाना डेहलों की पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पिता गुरचरण सिंह करीब एक सप्ताह पहले घर से बिना किसी को बताए चले गए हैं लेकिन घर नहीं लौटे। परिवार ने हत्या होने का शक जताया था। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपियों का गुरचरण सिंह के साथ सुअर का कारोबार था। दोस्ती भी अच्छी थी।  

फरवरी में आरोपियों ने एक साथ शराब पी थी। इसके बाद पैसे के मामले में आपस में कहासुनी होने लगी। आरोपियों ने गुरचरण को तुरंत मौत के घाट उतारने की साजिश रची। वहीं, गुरचरण को पीटा और लोहे की ग्रिल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को पैक किया और आल्टो कार से शव श्री कीरतपुर साहिब लेकर पहुंचे।

खुद को बताया अच्छा दोस्त
श्री कीरतपुर साहिब पहुंचने पर आरोपियों ने बताया कि वह मृतक के अच्चे दोस्त हैं। मृतक के परिवार में कोई नहीं है। उसकी आखिरी इच्छा थी कि उसे श्री कीरतपुर साहिब में विसर्जित किया जाए। इसके बाद श्री कीरतपुर साहिब में आरोपियों ने संबंधित पदाधिकारी के सामने ही शव को विसर्जित कर दिया। अगले दिन आरोपियों ने उसकी आत्मिक शांति के लिए पाठ का भोग भी डलवाया। गुरचरण के परिवार से सभी आरोपी बहुत हमदर्दी जता रहे थे। कई बार ढूंढने भी गए। आरोपियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की काफी कोशिश की।
... और पढ़ें

Ludhiana News: फैजाबाद के सोनू अली की लुधियाना में हत्या, हलवाई की दुकान पर कहासुनी के बाद दोस्त ने ली जान

पंजाब के लुधियाना शहर के ग्यासपुरा इलाके में हलवाई की दुकान पर सामान लेने आए दो दोस्तों में किसी बात पर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के गले पर चाकुओं से कई वार कर दिए। इसके बाद गले से खून निकालने लगा और दोस्त की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर थाना डिवीजन छह की पुलिस पहुंची।

मूलरूप से फैजाबाद यूपी निवासी सोनू अली ग्यासपुरा के गुरु अमरदास कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। बुधवार को हलवाई की दुकान पर अपने साथी के साथ कुछ सामान लेने पहुंचा। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले शराब पी। इस दौरान दोनों की हलवाई की दुकान पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट पर बदल गई। इस दौरान सोनू पर उसके दोस्त ने चाकू से गले पर कई वार कर दिए। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

एसएचओ सतवंत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है।
... और पढ़ें

लुधियाना का तिहरा हत्याकांड: घर से तीन लाइसेंसी हथियार, जेवरात और नकदी गायब, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

मृतक की फाइल फोटो और जांच करती पुलिस।
लुधियाना के लाडोवाल के नूरपुर बेट इलाके में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई कुलदीप सिंह, उनकी पत्नी परमजीत और बेटे गुरविंदर सिंह उर्फ पाली की हत्या के बाद घर से हथियार और जेवरात लूटे गए हैं। मामला लूट की तरफ जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह किसी कुख्यात गैंग का काम हो सकता है। जिन्होंने पूरी रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। अब तक की जांच में पता चला है कि घर से कुलदीप सिंह की राइफल, 32 बोर की रिवाल्वर और उनके बेटे का रिवाल्वर बदमाश साथ ले गए हैं। 

सोने चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान भी गायब है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देते समय घर में तोड़फोड़ भी की है। जिससे आशंका है कि आरोपियों ने लूट को अंजाम देने के लिए सामान तोड़ा और अंदर से सामान लूटकर फरार हो गए। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी घर में लकड़ी की सीढ़ी के जरिये खिड़की से दाखिल हुए और कुछ समय में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। 

24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है और कमिश्नरेट पुलिस के हाथ अभी तक हत्याकांड को सुलझाने के लिए कोई भी सुराग नहीं लगा है। कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से इस मामले को हल करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग थ्योरियों पर काम करने में जुटी हैं। उधर, सोमवार को तीनों के शवों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।
... और पढ़ें

Ludhiana: लुधियाना में राजस्थान के ड्राइवर की हत्या, रेस्तरां के बाहर खड़ी कार में मिला शव

लुधियाना में साहनेवाल के रेड मैंगो रेस्तरां के बाहर गाड़ी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। राजस्थान के अलवर में रहने वाले धनवंत सिंह उर्फ बबलू सिंह (44) की हत्या के बाद आरोपियों ने उसका शव उसकी ब्रेजा गाड़ी में ही छोड़ दिया और फरार हो गए। राहगीर ने शव देख कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना साहनेवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह और अन्य पुलिस पार्टी वहां पहुंच गई। 

जांच के दौरान पता चला कि बबलू के चेहरे और शरीर पर चोटों के कई निशान हैं। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के जिला अलवर स्थित सिंगपुरा इलाके में रहने वाले बबलू के भाई पार्थ सिंह यादव की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

पार्थ सिंह यादव की शिकायत के मुताबिक उसका भाई गांव के ही रहने वाले राजिंदर सिंह की ब्रेजा कार बतौर टैक्सी चलाता था। 21 मई की सुबह करीब साढ़े तीन बजे उसे फोन आया कि बबलू की मौत हो गई है और उसकी कार साहनेवाल के पास स्थित रेड मैंगो रेस्तरां के पास खड़ी है। सूचना मिलने के बाद पारिवारिक सदस्य भी वहां पहुंच गए। साहनेवाल के नजदीक सर्विस लाइन पर ब्रेजा कार की ड्राइवर सीट पर बबलू बैठा हुआ था। उसके मुंह से खून निकल रहा था। 

पार्थ ने बताया कि बबलू के शरीर पर चोटों के भी कई निशान थे। गंभीर हालत देख उसे तुरंत सिद्धू अस्पताल दोराहा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना साहनेवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। मृतक कहां से चला था और रास्ते में कहां रुका उसके साथ कौन बैठा था और ऐसी क्या बात हुई कि उसकी हत्या कर हत्यारे शव गाड़ी में ही छोड़ गए। उन्होंने कहा कि पुलिस कई थ्योरियों पर जांच में जुटी है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ साथ उसकी कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है ताकि पता चल सके कि उसकी किस किस से बात हुई थी। गाड़ी कहां से बुक हुई और कहां जानी थी। सारी जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों का पता लगाया जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
... और पढ़ें

Bathinda News: सरहिंद नहर में डूबने लगे तीन युवक, दो को बचाया गया, एक की मौत

पंजाब के बठिंडा में एक 20 वर्षीय युवक की रविवार को नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद समीर निवासी अजीत रोड के तौर पर हुई। जानकारी अनुसार रविवार शाम को गांव बीबी वाला के पास बठिंडा-सरहिंद नहर में तीन युवक नहाने पहुंचे थे। तीनों युवक नहर के पानी में डूबने लगे। 

शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने नहर में कूदकर डूब रहे युवकों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। इस दौरान दो युवकों को तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि एक युवक नहर में डूब गया। घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की रेस्क्यू टीम के संदीप गिल, विक्की कुमार, राजिंदर कुमार और संदीप गोयल ने मौके पर पहुंचे।

सहारा कार्यकर्ता विक्की कुमार ने कुछ ही देर में युवक को बाहर निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक मोहम्मद समीर अजीत रोड पर रहता था और गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता था। सहारा टीम ने मामले की सूचना मृतक युवक के परिजनों और थाना थर्मल पुलिस को दी। पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
... और पढ़ें

Ludhiana News: लुधियाना में रिटायर्ड ASI, उसकी पत्नी व बेटे की निर्मम हत्या, घर में खून से लथपथ पड़ी थीं लाशें

लुधियाना के गांव नूरपुर बेट में रविवार को पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई, उसकी पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना का पता उस समय चला जब रिश्तेदार के फोन को एएसआई ने नहीं उठाया तो वह शाम को घर पहुंचा। घर का ताला तोड़ा गया तो भीतर तीनों की लाश पड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्ननर मंदीप सिंह सिद्धी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

कुलदीप सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई की नौकरी से 2019 में रिटायर्ड हुआ था। इसके बाद वह हंबड़ा स्थित गांव नूरपूर बेट में पत्नी और बेटे के साथ रहता था। रविवार को उसके रिश्तेदार कुलजीत सिंह की बेटी ने कुलदीप के घर फोन किया, मगर किसी ने नहीं उठाया। उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी और कहा कि वह कुलदीप के घर जाए। 

शाम को कुलजीत उसके घर पहुंचा तो मेन गेट खुला था लेकिन अंदर का गेट बंद था। इसके बाद उसने गांव के सरपंच को मौके पर बुला लिया। इसके बाद गेट तोड़ दिया गया। जब वे घर के भीतर गए तो सभी के होश उड़ गए। बरामदे में कुलदीप सिंह की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। जबकि कमरे में बेड पर पत्नी परमजीत कौर और बेटे गुरविंदर सिंह उर्फ पाली का शव पड़ा था। अलमारियों के दरवाजे खुले थे और पैसे नीचे गिरे थे।

सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के साथ-साथ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। सारी जांच टीमें देर रात वहां पहुंच गई। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि हत्या में तेजधार हथियारों को इस्तेमाल हुआ है लेकिन लूट की संभावना कम नजर आ रही है। 

एएसआई का रिवाल्वर भी गायब है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्या शनिवार देर रात की हो सकती है।
... और पढ़ें

Ludhiana News: खाली प्लॉट के पास मिला युवक का शव, पास में पड़ी थी सिरिंज, आशंका- नशे ने ली जान

लुधियाना में 22 फुटा रोड मुंडिया कलां स्थित दिव्या कॉलोनी इलाके में रविवार सुबह सड़क किनारे खाली प्लॉट के पास युवक का शव मिला। शव के पास नशे की सिरिंज भी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत अधिक नशा करने की वजह से हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मेजर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आशंका जताई जा रही है कि युवक अपने दोस्तों के साथ नशा करने गया था। वहां अधिक नशा करने के कारण उसकी जान चली गई। पुलिस पता कर रही है कि मेजर सिंह किन दोस्तों के साथ घर से निकला था। दिव्या कॉलोनी के ही रहने वाले रिंकू ने आरोप लगाया कि इस कॉलोनी का बुरा हाल है। यहां सरेआम चिट्टा बिक रहा है। लोग नशा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाने से डरते हैं। आए दिन कोई न कोई युवक नशे की वजह से अपनी जान गंवा रहा है।

खन्ना में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत
खन्ना की जीटीबी मार्केट में बने सरकारी शौचालय में एक युवक रोबिनप्रीत सिंह (30) निवासी गांव मानुपुर का शव मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मृतक के पास से लाइटर, चम्मच, सिरिंज मिला है। 

सिविल अस्पताल के डॉ. नवदीप जस्सल ने बताया कि जिस युवक को अस्पताल लाया गया था, उन्होने जब उसे चेक किया तो उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। डॉ. जस्सल ने आगे बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला ओवरडोज का लगता है, क्योंकि युवक की बाजुओं पर इंजेक्शन के पुराने निशान मिले हैं। वहीं एक ताजा निशान भी मिला है। सोमवार को युवक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
... और पढ़ें

Ludhiana: नाबालिग बेटी ने पिता को भिजवाया जेल, मां को बताई रूह कंपाने वाली कहानी, तुंरत पुलिस पड़ी बुलानी

पंजाब के लुधियाना में एक सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया। एक बार नहीं बल्कि आरोपी ने कई बार बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसे हर बार किसी को कुछ न बताने की धमकी देता था। सब्र का बांध टूटा तो नाबालिग ने अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद उसने इसकी शिकायत थाना मोती नगर पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर उसके सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी पहली शादी टूट गई थी। आरोपी के साथ उसकी दूसरी शादी हुई थी। उसकी एक बेटी भी थी। बेटी के मुताबिक जब भी उसकी मां किसी काम से बाहर जाती तो आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता था और बाद में उसे जान से मारने की धमकी देता था। 

28 मार्च को करीब दोपहर एक बजे वह घर पर अकेली थी तो आरोपी ने उसे डरा धमका कर एक बार फिर दुष्कर्म किया। आरोपी पिता ने उससे कहा कि अगर इस बारे किसी से कुछ कहा तो वह उसे जान से मार देगा। कुछ दिनों से बच्ची चुपचाप रहने लगी तो मां ने इसकी वजह पूछी लेकिन डरी सहमी बच्ची कुछ नहीं बता रही थी। मां के बार-बार पूछने पर बच्ची ने पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। उधर, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें