कनाडा के टॉप 10 वांछित गैंगस्टरों में शामिल पंजाब मूल के अमरप्रीत समरा की कनाडा के वैंकूवर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। एक शादी समारोह में शामिल होने आए समरा पर कनाडा के समय के अनुसार रविवार रात 1:30 बजे वैंकूवर की फ्रेजर स्ट्रीट स्थित फ्रेजरव्यू हॉल से बाहर निकलते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। 28 वर्षीय अमरप्रीत (चक्की) समरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से 30 मिनट पहले पहले समरा शादी में आए मेहमानों के साथ डांस फ्लोर पर था।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक हत्यारे प्रतिद्वंद्वी ब्रदर्स कीपर्स गैंग से जुड़े थे। हत्यारे कॉन्ट्रैक्ट किलर थे, जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपनी कार को कुछ दूरी पर जाकर जला दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। यह कार वैंकुवर से दूर डेल्टा इलाके में मिली है। पुलिस ड्रग्स के धंधे में आपसी लड़ाई को हत्या की वजह बता रही है।
चश्मदीद बोले- जैसे मशीनगन से गोलियां चल रही हो
पुलिस को कुछ चश्मदीद मिले, जिन्होंने बताया कि अचानक तेजी से गोलियां चलने लगीं। ऐसा लग रहा था, जैसे कोई मशीनगन से गोलियां चला रहा हो। उस समय हॉल के भीतर 50 से 60 मेहमान थे। शोर सुनकर मेहमान हॉल के पीछे वाले हिस्से में छिप गए।