विज्ञापन

जालंधर

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Punjab: वीडियो में युवक बोला- जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं, लोकेशन पर पुलिस पहुंची तो मिली सास की लाश

पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। दामाद पर हत्या का आरोप लगा है। सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी बबलदीप सिंह और थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। वारदात को सुल्तानपुर लोधी के अर्बन एस्टेट (पुडा कॉलोनी) में अंजाम दिया गया है। उधर, दामाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह आत्महत्या की बात कह रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

लोकेशन पर पहुंची पुलिस तो मिली सास की लाश
डीएसपी बबनदीप सिंह ने बताया कि शाम छह बजे के करीब बलविंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति का वीडियो मिला। वीडियो में वह अपनी जीवनलीला समाप्त करने की बात कर रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और बलविंदर के घर जाकर जांच की लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसके फोन की लोकेशन के आधार पर टीम अर्बन एस्टेट स्थित उसके ससुराल घर पहुंची। यहां जब टीम ने अंदर जाकर देखा तो उसकी सास का एक कमरे में शव पड़ा था। मृतका की पहचान अर्बन एस्टेट निवासी जसवीर कौर पत्नी निरवैल सिंह के रूप में हुई है। 

डीएसपी ने कहा कि बलविंदर सिंह अमेरिका जाना चाहता था क्योंकि उसकी पत्नी राजविंदर कौर अपने बच्चों के साथ अमेरिका में रहती है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। 

घर में अकेली थी जसवीर कौर
मृतका की रिश्तेदार लखविंदर कौर ने कहा कि जसवीर कौर घर में अकेली रहती थी। उनका बेटा लंबे समय से अमेरिका में है। बेटी भी अपने बच्चों के साथ अमेरिका में रहती थी। बलविंदर सिंह की 2009 में राजविंदर कौर से शादी हुई थी। उन्होंने पुलिस से जसवीर कौर की हत्या करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
... और पढ़ें

Jalandhar News: 11 साल की छात्रा का आरोप- तीन युवकों ने किया अपहरण, सुनसान जगह पर किया सामूहिक दुष्कर्म

पंजाब के जालंधर में एक सरकारी स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही 11 वर्षीय नाबालिग छात्र ने तीन युवकों पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की और परिजनों ने मेडिकल करवाने से मना कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि लड़की ने बताया कि वह एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है और स्कूल बंद होने के बाद करीब एक बजे वह घर जा रही थी। वह स्कूल से कुछ ही दूर पहुंची थी तभी तीन नकाबपोश युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे और उससे मारपीट करने लगे। जब तक वह चिल्लाती युवक उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल में बैठा कर सुनसान जगह पर ले गए और दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गए। इसके बाद वह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।

परिजनों ने बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की सूचना थाना पांच पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। पुलिस ने छात्रा से मेडिकल करवाने को कहा तो परिजन बेटी को लेकर घर लौट गए और कहा कि उसे बदनामी नहीं करवानी है। इसके बाद पुलिस स्कूल से घर तक रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि उक्त युवकों का पता चल सके।

थाना पांच के प्रभारी परमिंदर सिंह ने बताया कि अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। लड़की ने जिन तीन युवकों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, वह मौके पर नहीं थे बल्कि काम पर गए थे। मामले की जांच की जा रही है। अगर लड़की मेडिकल करवाती है और दुष्कर्म की पुष्टि होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
... और पढ़ें

Punjab News: अमेरिका में कपूरथला के पिता-पुत्र की मौत, कनाडा में हादसे ने सुनाम के युवक की ली जान

अमेरिका के शहर फ्रजिनो में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर डिग्री लेने के बाद अपने परिवार के साथ खुशी में पार्टी करने जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसमें युवा डॉक्टर व पेशे से एडवोकेट पिता की मौत हो गई, जबकि डॉक्टर की माता गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतक पिता-पुत्र की पहचान कपूरथला के सब-डिवीजन भुलत्थ के नजदीकी गांव बोपाराय के एडवोकेट कुलविंदर सिंह हंसपाल व उसके बेटे सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है।

कुलविंदर सिंह की पत्नी बलबीर कौर इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मृतक के भाई हरजिंदर सिंह निवासी गांव बोपराय ने बताया कि उनका भाई कुलविंदर सिंह हंसपाल पिछले करीब 15 साल से अमेरिका में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रह रहा था। 10 मई को कुलविंदर सिंह अपने बेटे सुखविंदर सिंह व पत्नी बलवीर कौर के साथ अपने बेटे को डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिग्री मिलने की खुशी में एक पार्टी करने अपनी कार पर जा रहे थे तो रास्ते में एक कार का टायर खुलकर इनकी गाड़ी से आकर टकरा गया। इस कारण इनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई।
... और पढ़ें

बड़ी सफलता: काउंटर इंटेलिजेंस ने ढाई किलो हेरोइन संग तस्कर को दबोचा, व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान से जुड़ा था

पंजाब के फिरोजपुर में काउंटर इंटेलिजेंस ने गांव भांबा वट्टू के पास से ढाई किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं और व्हाट्सएप के माध्यम से पाक तस्करों के संपर्क में था।

थाना काउंटर इंटेलिजेंस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी लखबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गांव भांबा वट्टू के पास गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी हेरोइन की तस्करी करता और उसके पाकिस्तानी तस्करों से गहरे संबंध हैं।

आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तानी तस्करों से बातचीत कर हेरोइन की खेप मंगवाता है। शुक्रवार को भी उसने पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने बताई हुई जगह पर दबिश दी और आरोपी जसविंदर सिंह निवासी गांव चक खीवा को काबू किया। 

पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर दो किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस आरोपी से गहन पूछताछ करने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। यह लंबे समय से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में है और कई बार हेरोइन की खेप मंगवा चुका है। जलालाबाद के डीएसपी अतुल सोनी भी उक्त तस्कर के बारे में गहन पूछताछ करने में जुटे हैं।
... और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर। सांकेतिक तस्वीर।

Punjab News: पहले दोस्ती फिर किया दुराचार, सरकारी महिला कर्मचारी ने बयां की सिपाही की 'हैवानियत'

पंजाब के फिरोजपुर में एक सिपाही ने महिला से दुष्कर्म किया। फिरोजपुर कैंट पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला सरकारी कर्मचारी है। 30 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह किसी सरकारी विभाग में कार्यरत है। आरोपी सिपाही संदीप सिंह से पहचान हो गई और दोनों में दोस्ती भी हो गई।

आरोपी ने कहा कि वे दोनों सरकारी नौकरी करते हैं और शादी कर लेंगे। दोनों में नजदीकियां बन गई थीं। संदीप पीड़िता को मिलने के लिए फिरोजपुर छावनी स्थित एक होटल में बुलाता था और यहीं पर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी न करके किसी और महिला संग कर ली। थाना कैंट पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी है।

जलालाबाद: मंगनी समारोह में पहुंची पीड़िता को लड़के वालों ने पीटा
उधर, एक अन्य मामले में शादी का झासा देकर संबंध बनाने वाले व्यक्ति के मंगनी समारोह में पहुंची पीड़िता ने जब पोल खोली तो लड़के वालों ने उसे बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया। हुआ यूं कि आरोपी युवक ने पीड़िता से शादी न करके किसी और युवती संग मंगनी कर रहा था। जब पीड़िता को पता लगा तो वह वहां पहुंच गई और सभी के सामने आरोपी की पोल खोल दी। वहां मौजूद आरोपी और उसके परिजनों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीट दिया। इस संबंध में थाना सदर पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का मेडिकल भी करवाया जाएगा।
... और पढ़ें

Punjab: कनाडा के टॉप 10 गैंगस्टर में शामिल अमरप्रीत समरा की हत्या, मैरिज हॉल के बाहर बरसाई गोलियां

कनाडा के टॉप 10 वांछित गैंगस्टरों में शामिल पंजाब मूल के अमरप्रीत समरा की कनाडा के वैंकूवर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। एक शादी समारोह में शामिल होने आए समरा पर कनाडा के समय के अनुसार रविवार रात 1:30 बजे वैंकूवर की फ्रेजर स्ट्रीट स्थित फ्रेजरव्यू हॉल से बाहर निकलते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। 28 वर्षीय अमरप्रीत (चक्की) समरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से 30 मिनट पहले पहले समरा शादी में आए मेहमानों के साथ डांस फ्लोर पर था।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक हत्यारे प्रतिद्वंद्वी ब्रदर्स कीपर्स गैंग से जुड़े थे। हत्यारे कॉन्ट्रैक्ट किलर थे, जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपनी कार को कुछ दूरी पर जाकर जला दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। यह कार वैंकुवर से दूर डेल्टा इलाके में मिली है। पुलिस ड्रग्स के धंधे में आपसी लड़ाई को हत्या की वजह बता रही है।

चश्मदीद बोले- जैसे मशीनगन से गोलियां चल रही हो
पुलिस को कुछ चश्मदीद मिले, जिन्होंने बताया कि अचानक तेजी से गोलियां चलने लगीं। ऐसा लग रहा था, जैसे कोई मशीनगन से गोलियां चला रहा हो। उस समय हॉल के भीतर 50 से 60 मेहमान थे। शोर सुनकर मेहमान हॉल के पीछे वाले हिस्से में छिप गए।
... और पढ़ें

Jalandhar: मूक बधिर छात्रा ने फंदा लगा दी जान, सहपाठियों पर परेशान करने का आरोप, पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

पंजाब के जालंधर में रहने वाली 17 वर्षीय मूक बधिर छात्रा ने रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या ली। वह एक मूक बधिर स्कूल में 10वीं की छात्रा थी और हॉस्टल में रहती थी। शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण वह घर आई थी। दो माह से उसे स्कूल के लड़के परेशान कर रहे थे। यह स्कूल एक एनजीओ चला रहा है।

डीसीपी जगमोहन सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज नहीं किया है। मृतका की मौसी ने बताया कि उनकी भतीजी को दो माह से दो साथी छात्र परेशान कर रहे थे। इसकी शिकायत प्रिंसिपल से भी की थी। प्रिंसिपल ने एक बच्चे को स्कूल से सस्पेंड कर दिया था जबकि दूसरे को चेतावनी दी थी। स्कूल प्रबंधकों ने अपने स्तर पर ही मामला निपटा दिया और पुलिस की सहायता नहीं ली। 

मामला शांत होने के बाद वह दोबारा हॉस्टल चली गई लेकिन उसको परेशान किया जाता रहा। मौसी ने बताया कि वह दो माह से बिल्कुल गुमसुम व परेशान थी। वह जब हॉस्टल से दोबारा घर आई तो काफी परेशान दिखाई दे रही थी। इसी कारण रविवार को उसने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी।
... और पढ़ें

Punjab: तेजधार हथियारों से युवक पर हमला, पैर में मारी गोली, एक साल पहले जीजा पर भी की थी फायरिंग

सांकेतिक फोटो।
जालंधर कैंट में शुक्रवार देर रात निजी रंजिश में एक युवक पर हमला कर गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली युवक के पैर में लगी। घटना के बाद गंभीर घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी के साथ मॉडल टाउन में किराए के मकान में रहने वाला नितिन ऑटो और एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस भी चलाता है। देर रात वह अपनी मां से मिलने जालंधर कैंट पहुंचा था, जहां मोहल्ले के कुछ युवकों ने घेर कर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले उस पर तेजधार हथियार से हमला किया फिर गोली मार दी जो उसके पैर में लगी जिससे नितिन वहीं गिर पड़ा। मोहल्ले के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। 

वहीं सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने एक साल पहले नितिन के जीजा पर भी जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने नितिन की मां के बयानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नितिन के होश में आते ही पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी।
 
... और पढ़ें

Punjab News: जानलेवा है इनके हुस्न का जलवा! एक कारोबारी फंसा तो जिंदगी देकर ही बचा, आप भी रहें सावधान

पंजाब के होशियारपुर जिले थाना हाजीपुर की पुलिस ने हुस्न के जाल में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली महिलाओं और लड़कियों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन्होंने गांव बुड्ढाबड़ में एक कारोबारी विकास दत्ता उर्फ लाडा को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल किया था। उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।

सुसाइड केस की जांच की गई तो महिलाओं के जाल में फंसने की बात सामने आई थी। यह सब उससे ब्लैकमेल कर पैसे मांगती थी। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

विकास दत्ता और गिरफ्तार महिलाओं के मोबाइल के सहारे ही हाजीपुर पुलिस इन तक पहुंची। पुलिस के मुताबिक इन महिलाओं का नेटवर्क होशियारपुर के अलावा पड़ोसी जिले गुरदासपुर और पठानकोट में भी फैला है। ये कारोबारियों को हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठती थीं। महिलाओं और लड़कियों का यह गिरोह हुस्न का जलवा दिखाकर अलग-अलग कस्बों व शहरों में नौजवानों व धनाढ्य लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते थे। 
... और पढ़ें

Kapurthala News: कपूरथला जिले में बदमाश बेखौफ, महिला की बालियां झपट भागे, CCTV में कैद घटना

पंजाब के कपूरथला जिले में स्नैचरों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें अब पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। बेखौफ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सुल्तानपुर लोधी की पुडा कॉलोनी में बदमाश महिला से बालियां झपटकर फरार हो गए। यह वारदात सुल्तानपुर लोधी के पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के आवास के पास हुई है। हालांकि सीसीटीवी में कैद वारदात के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के बेबे नानकी अर्बन एस्टेट पुडा कॉलोनी के नजदीक की है। गांव अदालत चक्क निवासी पूर्व सरपंच अजीत सिंह की पत्नी गुरमीत कौर व उनकी पुत्रवधू शुक्रवार सुबह गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेकने जा रही थी। तभी पुडा कॉलोनी के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया और मौका मिलते ही कान से बाली खींच कर भाग निकले। पीड़ित महिलाएं जब तक शोर मचातीं तब तक लुटेरे गायब हो चुके थे। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और कई स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।
... और पढ़ें

Kapurthala: अर्श डल्ला के नाम पर मांगी 30 लाख की रंगदारी, मनीला में बैठा गैंगस्टर भतीजा, कपूरथला में चाचा काबू

15 साल से मनीला में रह रहे गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की ने चाचा की रेकी पर सुल्तानपुर लोधी के बिजनेसमैन से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने तकनीकी आधार पर जांच के बाद गैंगस्टर और उसके चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रेकी करके गैंगस्टर भतीजे को नंबर मुहैया करवाने वाले चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह व थाना प्रभारी खुशप्रीत सिंह ने बताया कि दस मई को सुल्तानपुर लोधी के माडन टाउन निवासी बिजनेसमैन संतोष सिंह को मनीला से एक व्हाट्सएप नंबर से धमकी मिली, जिसमें उससे 30 लाख की रंगदारी की मांग की और पैसे न देने पर उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। 

बिजनेसमैन ने पुलिस को शिकायत दी। थाना सुल्तानपुर लोधी में 15 मई को केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। डीएसपी ने बताया कि विदेश में बैठे गैंगस्टर (कॉलर) ने बैंक अकाउंट नंबर दिया था। इसे ट्रेस कर मनीला में बैठे गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की निवासी गांव कुतबीवाल लोहियां के बारे में पता चला। 
... और पढ़ें

Jalandhar News: पैसों के लालच में की दोस्त की हत्या... जेब में सिर्फ 1500 ही निकले, CCTV फुटेज ने खोला राज

पंजाब के जालंधर में एक युवक की उसके दोस्तों ने महज 1500 रुपये की खातिर हत्या कर दी। बाद में हत्यारे स्कूटी पर लाश कपड़े में लपेट कर ले गए और दकोहा फाटक के पास फेंक दिया। पुलिस को एक सीसीटीवी भी मिल गई है, जिसमें मृतक को स्कूटी पर चादर में लपेटकर रखा जा रहा है। मृतक की पहचान दानिश निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। 

दानिश अपने रिश्तेदारों के पास जालंधर में पुरानी रेलवे रोड पर रहता था। उसका एक साथी रोहित उसे खाने-पीने के बहाने अपने साथ ले गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक दानिश के रिश्तेदारों के घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। वहां पर बिजली से लेकर अन्य सामान की खरीददारी दानिश ही कर रहा था और अक्सर उसके पास पैसे होते थे। दोस्तों को शक था कि उसके पास ज्यादा पैसे हैं लेकिन मर्डर के बाद जेब से 15 सौ रुपये ही निकले।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि दानिश मंगलवार से गायब था। उन्होंने दानिश की तलाश शुरू की तो उन्हें ब्रह्म नगर से एक सीसीटीवी फुजेट मिली। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था कि उसके दोस्त दानिश को कपड़े में लपेटकर स्कूटी पर ले जा रहे हैं। इसके बाद उन्हें पता चला कि उसे मारकर दकोहा फाटक के पास फेंक आए हैं।

एसीपी (केंद्रीय) निर्मल सिंह का कहना है कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए अस्पताल रख दिया है। हत्या कैसे की गई है, इसका खुलासा भी रिपोर्ट के बाद ही होगा।
... और पढ़ें

Moga News: मोगा में अनियंत्रित बस पलटी, 10 यात्री गंभीर रूप से घायल

पंजाब के मोगा जिले के कस्बा बाघापुराना में एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने से पलट गई और एक दुकान पर जाकर घुसी। हादसे में 8 से 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पंजाब रोडवेज की बस लुधियाना से मुक्तसर जा रही थी। घायलों को मोगा के अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया।

यात्रियों ने बताया कि बस में 50-60 यात्री थे सवार थे और रफ्तार तेज होने के कारण अचानक से बस पलट गई। 8 से 10 यात्री गंभीर जख्मी हैं और कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। वहीं, कुछ यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बारिश हो रही थी और ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगाई और बस पलट गई।

गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं, मौके पर मौजूद एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि पंजाब रोडवेज की बस लुधियाना से सवारी लेकर मुक्तसर जाते वक्त बाघापुराना के पास एकदम से पलट गई। कुछ समय पहले तेज बारिश होने के कारण सड़क पर थोड़ा पानी था। बस की रफ्तार तेज थी। एकदम से ब्रेक लगाने पर बस पलटकर एक दुकान पर जाकर घुस गई। इससे दुकान को भी नुकसान पहुंचा है और 2-3 एक्टिवा भी क्षतिग्रस्त हो गईं। 
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed