केंद्रीय मंत्रिमंडल में वेस्ट यूपी से इस बार भी तगड़ी दावेदारी रहेगी। पिछली बार जहां बागपत से भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह और गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा मंत्रिमंडल में शामिल थे। इनकी दावेदारी तो रहेगी ही, साथ ही इस बार सांसद की हैट्रिक लगाने वाले राजेंद्र अग्रवाल तगड़े दावेदार हैं। बुलंदशहर से भारी मतों से जीतकर संसद में पहुंचने वाले भोला सिंह की भी प्रबल दावेदारी रहेगी।